Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday of A.R. Rahman: जय हो फेम ए.आर. रहमान आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन, जानें उनका पूरा प्रोफाइल

Birthday of A.R. Rahman: जय हो फेम ए.आर. रहमान आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन, जानें उनका पूरा प्रोफाइल

प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर.रहमान का आज जन्मदिन है.ए.आर.रहमान का भारत के अलावा पूरे दुनिया में प्रसिद्ध हैं. ए.आर.रहमान को ग्रैमी अवॉर्ड के अलावा कई सारे पुरस्कार मिलें हैं.ए.आर.रहमान एक सफल संगीतकार होने के बावजूद उन्होंने साउथ सिनेमा में काम करना नहीं छोड़ा है.

Advertisement
  • January 6, 2019 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर रहमान का आज जन्मदिन है.ए.आर. रहमान का पूरा नाम अल्लाह रखा रहमान है.ए.आर. रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ.पिता का नाम आर.के.शेखर,माता का नाम करीमा बेगम है और पत्नी का नाम सायरा बानू है.ए.आर.रहमान जब 9 वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया. अपने पिता के वाद्यंत्रों को किराए पर देकर वे घर चलाने लगे. रहमान ने अपने संगीत से भारत ही नहीं दुनिया भर में लोहा बनवाया.आज रहमान की गिनती दुनिया के प्रसिद्ध संगीतकारों में लिया जाता है.रहमान के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हैं.रहमान का गाया हुआ गाना ‘जय हो’ इतना सुना गया कि कि रिकार्ड्स ध्वस्त हो गए.

ए.आर. रहमान ऐसे संगीतकार हैं जिनके अंदर वेस्टर्न और प्राचीन संगीत गाने की काविलियत है. ए.आर. रहमान पहले ऐसे एशियाई हैं जिन्हें एक ही साल में 2 ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा रहमान को 2 बार ग्रैमी अवॉर्ड, एक बार बाफ्टा अवॉर्ड और 15 बार फिल्मफेयर सहित कई अवार्ड मिल चुका है. 2009 में उन्हे समय पत्रिका ने विश्व के सबसे प्रभावशाली लोगों में जगह दिया.1984 में जब उनकी बहन बिमार हुई तो उनका परिचय कादिरी इस्लाम से हुआ जिसके बाद 23 साल की उम्र में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया.1989 में अपने नाम आर.एस. दिलीप कुमार को बदलते हुए ए.आर. रहमान कर लिया.

ए.आर. रहमान ने अपने कैरियर की शुरूआत तमिल फिल्म रोजा से 1990 में की. बाद में ए.आर. रहमान ने भारतीय फिल्म जगत के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान बनाई. ‘मां तुझे सलाम’ गाना भी उनका खूब प्रसिद्ध हुआ. रहमान की सबसे बड़ी बात यह कि अंतरराष्ट्रीय मुकाम पाने के बावजूद भी वों साउथ की सिनेमा में काम करना नहीं छोड़े हैं. रहमान के जिंदगी से जुड़ा एक रोचक तथ्य यह भी है कि उनके बेटे अमीन का जन्मदिन भी 6 जनवरी है.

https://www.instagram.com/p/BrtLbqEFoAG/

https://www.instagram.com/p/Br1ZWMXlAFc/

https://www.instagram.com/p/Br3Es1IA2xc/

Raghu Ram Natalie Di Luccio Wedding Photo: रोडीज फेम रघु राम ने कनाडियन मूल की सिंगर नताली डी लुसियो से रचाई शादी

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्डस 2018 के विनर- मॉम के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड

 

Tags

Advertisement