Advertisement

आज सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं अनंत-राधिका, जानिए बारात से लेकर वरमाला तक की टाइमिंग

आज सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं अनंत-राधिका, जानिए बारात से लेकर वरमाला तक की टाइमिंग Today Anant-Radhika are going to be tied in the bond of seven births, know the timing from wedding procession to varmala.

Advertisement
आज सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं अनंत-राधिका, जानिए बारात से लेकर वरमाला तक की टाइमिंग
  • July 12, 2024 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज यानी शुक्रवार को मुंबई में होने जा रही है।
नीता अंबानी अपनी दूसरी बहू के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अनंत और राधिका की शादी आज यानी 12 जुलाई को होगी. इसके बाद 13 जुलाई को मंगल आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. ये सभी कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होंगे. उनकी शादी में देश-विदेश से आए मेहमान, लजीज खाना, जबरदस्त सुरक्षा और रॉयल ड्रेसेस सब कुछ बेहद खास होने वाला है.

शादी की शुरुआत सामूहिक विवाह से हुई

अनंत और राधिका की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. जिसका आयोजन काफी शाही था. विवाह कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक विवाह से हुई. 6 जुलाई को अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया. 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें तमाम सेलेब्स शामिल हुए. 10 जुलाई को एंटीलिया में ही मेहंदी की रस्म हुई. जिसमें मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने राधिका के हाथों पर मेहंदी लगाई. आज इस शादी के लिए दोनों परिवारों के साथ-साथ फैंस भी तैयार हैं जो काफी समय से इस शादी का इंतजार कर रहे थे.

इस रीति रिवाज से होगी शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पारंपरिक वैदिक हिंदू रीति-रिवाज से होगी. अंबानी और मर्चेंट दोनों गुजराती परिवार से हैं, इसलिए उनकी शादी में गुजराती रीति-रिवाज ही होंगे।

शादी का पूरा शेड्यूल

दोपहर 3 बजे पगड़ी बांधने की रस्म अदा की जाएगी. इसके बाद मिलन समारोह होगा. रात 8 बजे वरमाला की रस्म होगी. लगन, सात फेरे और सिन्दूर दान की रस्म का समय रात 9.30 बजे शुरू होगा. शादी में मेहमानों को पारंपरिक ड्रेस कोड में शामिल होना होगा. 13 और 14 जुलाई दो दिन अलग-अलग लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान दुनिया भर से राजनीतिक, औद्योगिक, खेल और फिल्मी हस्तियां शादी और रिसेप्शन समारोह में हिस्सा लेंगी।

Also read…

Anant-Radhika Weeding: अनंत-राधिका की शादी के कारण मुंबई की सड़कों पर लगा जाम

 

 

Advertisement