Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तंबाकू ब्रांड के प्रचार को लेकर कानूनी पेंच में फंसे अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर सिंह

तंबाकू ब्रांड के प्रचार को लेकर कानूनी पेंच में फंसे अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर सिंह

नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं की पॉपुलैरिटी का अनुमान लगाना मुश्किल है. भारत जैसे देश में जहां सिनेमा का इतना क्रेज़ है और लोग अभिनेताओं को देवताओं की तरह पूजते हैं इन्हीं अभिनेताओं द्वारा गुटका और तम्बाकू का प्रचार करना एक बड़ी बहस का मुद्दा बन चुका है. अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर पर […]

Advertisement
तंबाकू ब्रांड के प्रचार को लेकर कानूनी पेंच में फंसे अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर सिंह
  • May 23, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं की पॉपुलैरिटी का अनुमान लगाना मुश्किल है. भारत जैसे देश में जहां सिनेमा का इतना क्रेज़ है और लोग अभिनेताओं को देवताओं की तरह पूजते हैं इन्हीं अभिनेताओं द्वारा गुटका और तम्बाकू का प्रचार करना एक बड़ी बहस का मुद्दा बन चुका है.

अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर पर मामला दर्ज़

अब बी-टाउन के बड़े-बड़े अभिनेता तंबाकू और गुटखा ब्रांड्स को एंडोर्स करने के मामले को लेकर फंसते नज़र आ रहे हैं. जहां मुजफ्फरपुर की तमन्ना हाशम नाम की एक कार्यकर्ता ने अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह के ख़िलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज़ करवाया है. तमन्ना की शिकायत में अभिनेताओं पर अस्वास्थ्यकर तंबाकू से संबंधित उत्पादों को बढ़ावा देने और अपनी प्रसिद्धि का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाया गया है. मालूम हो यह पूरा मामला विमल के प्रचार को लेकर शुरू हुआ था. जब अजय देवगन के बाद शाहरुख़ खान और फिर अक्षय कुमार ने इस ब्रांड को एंडोर्स किया. अब इस तरह के नशीले उत्पादों को एंडोर्स करने वाले बी टाउन के सभी बड़े अभिनेता कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं.

अक्षय कुमार से शुरु विवाद

पिछले दिनों अक्षय कुमार का यह गुटखा विज्ञापन आश्चर्यजनक इसलिए भी लगा क्योंकि अक्सर अभिनेता को इन सभी उत्पादों का विरोध करते देखा गया है. इसके अलावा भी अक्षय अपनी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय नज़र आते हैं. यह सभी कारण सोशल मीडिया पर उनकी आलोचनाओं की वजह बन गए. जिसके बाद अभिनेता ने सामने आकर लोगों से माफ़ी भी मांगी थी. फिलहाल शाहरुख खान, रणवीर सिंह, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के खिलाफ इन अस्वास्थ्यकर तंबाकू से संबंधित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मामला दर्ज कराया गया है. अभिनेताओं पर मामले में धारा 468, 467, 439 और 120बी लगाईं गई है. जिसे लेकर अदालत ने सुनवाई की तारिख भी दी है.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement