नई दिल्ली: शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो मुंबई के भारी जाम में फंसे हुए थे और इसके चलते वो अपनी शूटिंग के लिए लेट हो गए फिर क्या था शाहरुक अपने काम को लेकर कोई कॉम्प्रमाइज करना नहीं चाहते इसके चलते उनकी शाहरुख शूटिंग में समय से पहुंचने के लिए निकाला रास्ता और वो हर रोज अपने प्राइवेट जेट से पहुंचते हैं शूटिंग पर लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसे हर रोज के महंगे सफर के लिए उनका खर्जा क्या आता है.
शाहरुख खान हर रोज चॉपर से वसई जाते हैं. शूट के लिए शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक सेट पर रुकते हैं और फिर मुंबई वापस लौटते हैं. ढाई घंटे की इस राइड के लिए शाहरुख रोजाना 1 लाख 60 हजार रुपए किराया दे रहे हैं. इस पूरे सफर के एक हफ्ते का खर्च 10 लाख 50 हजार रूपए पड़ता है. शाहरुख ‘जीरो’ के सह-निर्माता भी हैं.
आपको बता दें जीरो का कनेक्शन दूसरी दुनिया से होगा, फिल्म के क्लाइमेक्स में दर्शकों को पता चलेगा कि फिल्म के सभी किरदारों का कनेक्शन धरती के बजाय दूसरी दुनिया से है. तनु वेड्स मनु के डायरेक्टर आनंद एल राय की यह पहली साई-फाई फिल्म है. फिल्म में vfx का भी जबरदस्त इस्तेमाल देखने को मिलेगा. फिल्म में कैटरीना कैफ का किरदार एक ऐसी महिला का है जो शारब की लत से लड़ रही है. वहीं, अनुष्का शर्मा एक साइंटिस्ट का रोल निभा रही हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. शाहरुख फिल्म में बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं जोकि फिल्म का सबसे दिलचस्प पार्ट होगा. दिसंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म से पहले शाहरुख के फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है.
एक्टिंग करने की बात पर विनोद खन्ना के पापा ने रख दी थी उनकी कनपटी पर गन