Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैंसर के दर्द को भुलाने के लिए हिना खान रिमझिम बारिश का लुत्फ़ उठाती आईं नजर

कैंसर के दर्द को भुलाने के लिए हिना खान रिमझिम बारिश का लुत्फ़ उठाती आईं नजर

कैंसर के दर्द को भुलाने के लिए हिना खान रिमझिम बारिश का लुत्फ़ उठाती आईं नजर To forget the pain of cancer, Hina Khan was seen enjoying the drizzling rain.

Advertisement
  • August 22, 2024 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान भले ही कैंसर से पीड़ित रही हों, लेकिन उन्होंने कभी अपने चेहरे पर झुर्रियां नहीं आने दी. हिना खान ने लंबे समय तक टेलीविजन पर अक्षरा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज किया है, लेकिन इन दिनों वह समस्याओं से जूझ रही हैं लेकिन इससे उबरने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हिना खान अपने फैंस के दिलों में बसती हैं, यही वजह है कि लोग उनसे बेहद प्यार करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बारिश का मजा लेती नजर आईं.

हिना कैंसर के गम को भुलाने…

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इसका इलाज भी करा रही हैं. लेकिन कैंसर के गम को भुलाने के लिए एक्ट्रेस हाल ही में लोनावला पहुंचीं और तस्वीरें शेयर की. हिना की लोनावला वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और इन तस्वीरों में उनकी मुस्कान और खुशी देखने लायक है.तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हिना ने अपने बालों से बनी विग पहनी हुई है. इस विग के बारे में हिना ने कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी. इन तस्वीरों में वह झील के पुल पर खड़ी होकर छाता लेकर कूल अंदाज में पोज दे रही हैं.

एक्ट्रेस को-ऑर्ड सेट में दिखीं

इन लेटेस्ट तस्वीरों में हिना खान ने ऑरेंज कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है, जो उनके लुक को ग्रेसफुल बना रहा है. हिना खान खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर के बीच हिना खान हर पल को खास तरीके से जीना चाहती हैं, यही वजह है कि वह समय-समय पर कुछ न कुछ अच्छा करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्होंने मी-टाइम को खूब एन्जॉय किया है.

Also read….

इस एक्टर ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, हर 15 दिन में रिलीज होती थी फिल्में, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

सुप्रीम कोर्ट में ममता की किरकिरी, जस्टिस पादरीवाला बोले 30 साल में नहीं देखी ऐसी लापरवाही

Advertisement