Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यामी गौतम पर चढ़ा पोल डांसिंग का खुमार, जैकलीन फर्नाडिस को दी कड़ी टक्कर

यामी गौतम पर चढ़ा पोल डांसिंग का खुमार, जैकलीन फर्नाडिस को दी कड़ी टक्कर

बत्ती गुल मीटर चालू एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी फिटनेस के लिए नए नए वर्कआउट अपना रही है. जिम में पसीना बहाने और वॉटर योगा को अपनाने के बाद यामी ने अब पोल डांसिग करना शुरू कर दिया है. यामी इन दिनों पोल डांसिग के जरिए अपनी फिटनेस का ख्याल रख रही हैं जिसका वी़डियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Advertisement
  • March 30, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फिल्म काबिल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में उनका अहम किरदार हैं और इसके लिए वो जमकर जिम में पसीना बहा रही हैं. यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पोल डांस करती नजर आ रही है. जैकलीन फर्नाडिस के बाद अब यामी गौतम ने भी अपने वर्क-आउट के लिए नए फॉर्म ‘पोल डान्सिंग’ को अपनाया है. यामी से पहले जैकलीन भी अपने पोल डांसिग के वी़डियोज पोस्ट कर चुकी हैं. यामी इंस्ट्रक्टर आरिफा भिंडरवाला की निगरानी में पोल डासिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. यामी के इस वीडियो को देखकर लग रहा हैं जैसे वो इस डांस फार्म में माहिर है.

यामी से जब उनके इस नए अनुभव के बारें में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनके फिटनेस और डांस के लिए उनका प्यार हैं इसी वजह से उन्हें इस नए वर्कआउट फॉर्म को ज्वाइन करने की सोची. यामी ने कहा,-‘ पोल डांसिग आपकी फिटनेस और डांस की पावर बढ़ाने का सही तरीका है.’ यामी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में वकील के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म बिजली चोरी को लेकर है. इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार, कृष्णन कुमार दुआ और विपुल के रावल प्रड्यूस कर रहे हैं. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ इस साल 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहिद वकील के किरदार में दिखेंगे. वहीं श्रद्धा गढ़वाली लड़की ललीता नौटियाल के किरदार में नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bg6FAaznX_M/?hl=en&taken-by=yamigautam

https://www.instagram.com/p/BbrQqOqnpPQ/?taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BcWmMW7n65T/?taken-by=jacquelinef143

लंबे अफेयर के बाद पुलकित सम्राट और यामी गौतम का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया अनफॉलो

शाहिद कपूर की तबीयत हुई खराब, बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग छोड़ पहुंचे मुंबई

Tags

Advertisement