Advertisement

TMKOC: टप्पू का सामने आया रिएक्शन, शो में वापसी को लेकर कही ये बात

मुंबई: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 15 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस शो को दर्शक अच्छे से जानते हैं। हर कलाकार का अपना अलग स्टाइल है जो उन्हें एक दूसरे से काफी डिफ्रेंट बनाता है। वहीं शो में आने वाला ट्विस्ट दर्शकों को हमेशा बांध कर रखता है। इस […]

Advertisement
TMKOC: टप्पू का सामने आया रिएक्शन, शो में वापसी को लेकर कही ये बात
  • August 6, 2022 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 15 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस शो को दर्शक अच्छे से जानते हैं। हर कलाकार का अपना अलग स्टाइल है जो उन्हें एक दूसरे से काफी डिफ्रेंट बनाता है। वहीं शो में आने वाला ट्विस्ट दर्शकों को हमेशा बांध कर रखता है। इस शो के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें दर्शकों ने छोटे से बड़ा होते देखा है। एक ऐसे ही कलाकार हैं टप्पू। दर्शकों ने टप्पू को उस वक्त से पसंद किया है जब वो काफी छोटे थे।

शो में टप्पू का किरदार एक्टर राज अनादकत ने अदा किया है। राज आज काफी बड़े हो गए हैं। हाल ही में राज ने ‘तारक मेहता‘ शो को छोड़ा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि राज जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। वहीं हाल ही में राज का नया म्यूजिक वीडियो ‘सॉरी सॉरी रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसी बीच अब राज का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो काॅमेडी शो ‘तारक मेहता‘ को लेकर बात करते दिख रहे हैं।

टप्पू का रिएक्शन

राज अनादकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राज का ये वीडियो उनके साॅन्ग रिलीज के बाद लिए गए इंटरव्यू का है। इस वीडियोे में आप देख सकते हैं कि पैपराजी उनसे पूछते है कि आप ‘तारक मेहता‘ में कब वापसी कर रहे हैं। क्या आने वाले समय में आप फिर से शो में नजर आएंगे।

पैपराजी के इस सवाल पर राज हंसते हुए कहते हैं, ‘देखिए जितने लोग भी मुझे पहले से देखते आये हैं, वो अच्छे से जानते हैं कि मैं सस्पेंस क्रिएट करने में बहुत ही अच्छा हूं । इसलिए मैं अभी आपको कुछ नहीं बताउंगा। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि सॉन्ग बहुत ही प्यारा है। जब पाजी ने मुझे बताया तो मैंने तुरंत कहा कि मैं इसे करना चाहता हूं। बहुत ही प्यारा गाना है इसके लिरिक्स, म्यूजिक सबकुछ बहुत ही अच्छा हे। तो आप लोग उसे देखिए और जैसे मुझे शो में प्यार दिया वैसे ही इस गाने को भी दीजिए।‘

अब टप्पू शो में वापसी करेंगे या नहीं इसका जवाब तो नहीं मिला। लेकिन फैंस शो में टप्पू के किरदार को खूब याद करते हैं। इसमें कोई शक नहीं हैं कि राज ने टप्पू के किरदार में जान डाल दी थी। फैंस शो में टप्पू के किरदार को बेहद पसंद करते हैं।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement