Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: शो में पुराने टप्पू की वापसी, फिर से बाल उड़ाकर जीतेंगे दर्शकों का दिल

TMKOC: शो में पुराने टप्पू की वापसी, फिर से बाल उड़ाकर जीतेंगे दर्शकों का दिल

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मः सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो को आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं। तारक मेहता ने रात के 8:30 बजे के समय पर इस तरह राज किया है कि दर्शक इस समय और कुछ देखना पसंद ही नहीं करते। […]

Advertisement
  • October 15, 2022 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मः सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो को आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं। तारक मेहता ने रात के 8:30 बजे के समय पर इस तरह राज किया है कि दर्शक इस समय और कुछ देखना पसंद ही नहीं करते। शो के इस 15 साल के सफर के दौरान कई कलाकार ऐसे हैं जो शो छोड़कर जा चुके हैं तो वहीं कुछ कलाकार ऐसे हैं जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

दर्शक आज भी तारक मेहता के पुराने कलाकारों को याद करते हैं, इस कड़ी में सबसे पहला नाम टप्पू का है। कुछ समय से शो से टप्पू उर्फ़ राज अनादकत गायब हैं, खबरें हैं कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। ऐसे में, अब नए टप्पू की खोज शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर ये खबर आ रही है कि पुराने टप्पू यानी भव्या गाँधी की शो में वापसी होने वाली है।

शो में करेंगे वापसी

कई एपिसोड बीत गए लेकिन शो में टप्पू नहीं दिखें। अब खबरे आ रही हैं कि भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) अब शो में वापसी करने वाले हैं। इस शो में छोटे टप्पू की भूमिका में भव्य गांधी नजर आए थे। भव्य गांधी ने इस कैरेक्टर में अपनी पूरी जान डाल दी थी। लोगों ने भी उन्हें खूब पसंद किया था। हालांकि, कई सालों पहले भव्य ने इस शो को छोड़ दिया था। कोरोना काल के दौरान भव्य के पिता का भी निधन हो गया था। अब खबरें आ रही हैं कि एक बार फिर से वो टप्पू की भूमिका में शो पर वापसी करेंगे। अब अगर शो में पुराने टप्पू की एंट्री होगी तो फैंस भी खुश हो जाएंगे।

 

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Advertisement