मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते पंद्रह सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, पिछले दिनों ख़बरें आई थी कि तारक मेहता में दीवाली के आसपास दयाबेन की वापसी होगी, इसी के साथ ये भी सुनने में आया था। शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके किरदार […]
मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते पंद्रह सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, पिछले दिनों ख़बरें आई थी कि तारक मेहता में दीवाली के आसपास दयाबेन की वापसी होगी, इसी के साथ ये भी सुनने में आया था। शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके किरदार भी फैंस के लिए बेहद खास है। शो के हर कलाकार की अपनी खास फैन फॉलोइंग है। अब शो में किसी खास की एंट्री होने वाली है। ये एंट्री ऐसी वैसी नहीं बल्कि गुजरात से जुड़ी हुई। अगर आप सोच रहे हैं कि गुजरात से तो दयाबेन तो आपको बता दें आप गलत सोच रहे हैं।
आपको बता दें कि छेल्लो शो (Chhello Show) बेस्ट मूवी के लिए ऑस्कर में ऑफिशियली जाने वाली फिल्म बन गई है। यही वो फिल्म है जो गुजरात से आई है। छेल्लो शो एक गुजराती फिल्म है। जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। गुजराती सिनेमा, कला और संस्कृति के इस अवसर पर जश्न मनाने के लिए, ‘छेलो शो’ के निर्देशक पान नलिन और बाल कलाकार भाविन रबारी, शो का हिस्सा रहे। आपको बता दें वे शो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अब जब इतनी बड़ी फिल्म की टीम शो में आई है तो दर्शकों में भी शो देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।
बीते दिन फिल्म छेल्लो शो की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण के अलावा, विद्या बालन, आदित्य रॉय कपूर और सनी कौशल आकांक्षा रंजन और कियारा आडवाणी शामिल हुए थे। इस दौरान दीपिका पादुकोण भाविन रबारी के साथ दिखीं। इस अवसर पर वह सफेद कलर की ड्रेस पहने नजर आई थीं। दीपिका को फिल्म भाविन की परफॉरमेंस काफी अच्छी लगी।
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश