Advertisement

TMKOC को छोड़कर इस शो का निर्देशक करेंगे मालव राजदा, शेयर किया पोस्ट

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस काॅमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो को 15 साल हो चुके हैं, बावजूद इसके आज भी दर्शकों के बीच इसका बज बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भी असित मोदी का ये काॅमेडी शो हमेशा ही टाॅप […]

Advertisement
TMKOC को छोड़कर इस शो का निर्देशक करेंगे मालव राजदा, शेयर किया पोस्ट
  • January 19, 2023 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस काॅमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो को 15 साल हो चुके हैं, बावजूद इसके आज भी दर्शकों के बीच इसका बज बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भी असित मोदी का ये काॅमेडी शो हमेशा ही टाॅप लिस्ट में अपनी जगह बना लेता है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। दर्शकों के बीच इस शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके कलाकारों को भी खूब पसंद किया जाता है। शो का हर किरदार दर्शकों को बेहद पसंद हैं।

वहीं कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। पहले दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े कलाकारों ने शो को छोड़ा और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। दरअसल, दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े कलाकारों के बाद शो के निर्देशक मालव राजदा ने भी शो को छोड़ दिया था। इसी बीच खबरे आ रही हैं कि मालव नए कोमेडी शो के साथ छोटे पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

निर्देशक नई शुरुआत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़कर अब मालव नए शो का निर्देशन करने जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हु अपने नए शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार का ऐलान किया था। यह धारावाहिक दंगल-2 चैनल पर टेलेकास्ट होगा। बता दें कि शो में दीया, टोनी सिंह और संदीप आनंद मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

मालव हैं उत्सुक

एक इंटरव्यू के दौरान मालव ने कहा- खुद को एक बार फिर ढूंढ़ना बहुत जरूरी है। मैं TMKOC के साथ सालों तक काम किया था और मैं महसूस करता था कि मैं रचनात्मक रूप से कुछ नया नहीं सीख पा रहा हूँ। इस टीवी शो के साथ मैं अपनी नई जर्नी शुरू करने वाला हूँ। इसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।

इन लोगों ने कहा TMKOC को अलविदा

बता दें कि राजदा से पहले नेहा मेहता, राज अनादकत और शैलेश लोढ़ा भी शो को छोड़ चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि राजदा की पत्नी, जो शो का हिस्सा हैं वो भी शो छोड़ने पर मन बना रही हैं। फिलहाल उनकी मेकर्स से बातचीत जारी है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement