Advertisement

TMKOC में हुई नए तारक की एंट्री, प्रोमो में इस अंदाज़ में दिखें अभिनेता

मुंबई: टीवी का पसंदीदा कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है। हाल ही में इस शो ने 14 साल पूरे किए हैं। सीरियल के साथ ही इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो में कलाकारों के नाम को दर्शक उतने […]

Advertisement
TMKOC में हुई नए तारक की एंट्री, प्रोमो में इस अंदाज़ में दिखें अभिनेता
  • September 15, 2022 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टीवी का पसंदीदा कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है। हाल ही में इस शो ने 14 साल पूरे किए हैं। सीरियल के साथ ही इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो में कलाकारों के नाम को दर्शक उतने अच्छे से नहीं जानते जितने उनके किरदारों के नाम से ज्यादा जानते हैं।

बीते कुछ समय से शो को कई कलाकरों ने अलविदा कह दिया। इन्हीं कलाकारों में से एक तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा का नाम भी है। जिसके बाद अब खबर है कि शो में नए तारक मेहता की एंट्री हुई है।

प्रोमो में दिखा तारक मेहता का लुक

इस प्रोमो में दिखाया गया है कि गोकुल धाम निवासी गणेश उत्सव का जश्न बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। इसमें तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता पंडाल से दूर जा रही होती हैं। इसी दौरान उन्हें गणेश आरती गाते हुए एक जानी पहचानी आवाज सुनाई देती है। और वह रुक जाती हैं। प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि आखिर कौन कर रहा है गणपति बप्पा की आरती, जानने के लिए देखते रहिए शो।

क्या बोले असित मोदी

प्रोड्यूसर असित मोदी ने सचिन श्रॉफ के तारक मेहता बनने पर कहा है कि हाँ हम अपने शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट कर चुके हैं। सचिन इस शो में शैलेश लोढ़ा की जगह आ रहे हैं और वो तारक मेहता का किरदार निभाने वाले हैं। सचिन ने शूटिंग शुरू भी कर दी है, शैलेश के साथ हमने काफी कोशिश भी की थी कि कोई बीच का रास्त निकल पाए और वो वापस आ जाए, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया। अब इसमें व्यूवर्स तो नहीं रूक सकते हैं न, मुझे उनके लिए किसी को तो शो पर लाना ही होगा इसीलिए हम सचिन को शो में ला रहे हैं।

असित मोदी ने आगे कहा- भगवान से यही दुआ है कि सचिन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिले जितना तारक मेहता को मिलता था। देखें, 15 साल का सफर है, जाहिर सी बात है कि अप्स एंड डाउन तो आते ही रहेंगे, अब आखिरकार दर्शक ही मेरे प्राथमिकता हैं। मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहता हूं इसलिए हमारे पास अच्छे राइटर्स व डायरेक्शन की टीम है जो अच्छी कहानियां बनाते हैं, तो उम्मीद है कि सचिन को तारक मेहता के किरदार में लोग ज़रूर कर लेंगे।

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement