Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब ऐसी दिखती हैं तारक मेहता की पुरानी अंजलि, करती हैं ये काम

अब ऐसी दिखती हैं तारक मेहता की पुरानी अंजलि, करती हैं ये काम

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भले ही पंद्रह साल हो गए हो लेकिन आज भी ये शो सुर्खियां बटोर रहा है. शो के किरदारों को भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं, न सिर्फ दयाबेन और जेठलाल बल्कि अब्दुल से लेकर भिड़े तक को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बहुत से पुराने कलाकार […]

Advertisement
  • December 20, 2022 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भले ही पंद्रह साल हो गए हो लेकिन आज भी ये शो सुर्खियां बटोर रहा है. शो के किरदारों को भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं, न सिर्फ दयाबेन और जेठलाल बल्कि अब्दुल से लेकर भिड़े तक को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बहुत से पुराने कलाकार अब शो के साथ छोड़कर जा रहे हैं, बीते साल तारक मेहता में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने शो का साथ छोड़ दिया था, फैंस आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं और जानना चाहते हैं कि वो क्या कर रही हैं.

2020 में छोड़ दिया था शो

दरअसल नेहा मेहता 12 सालों तक इस कॉमेडी शो के साथ जुड़ी हुई थीं ऐसे में जब उन्होंने शो छोड़ा तो पहले तो दर्शकों को विश्वास नहीं हुआ लेकिन अब धीरे-धीरे वो नई अंजलि भाभी को एक्सेप्ट कर रहे हैं. बताया जाता है कि उनकी शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से कुछ बहस हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें शो छोड़ दिया था.

अब ऐसी दिखती हैं अंजलि भाभी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Mehta (@mehta.neha.sk)

जब से नेहा मेहता ने तारक मेहता शो छोड़ा है तब से एक्ट्रेस किसी और शो में नज़र नहीं आई हैं. दरअसल गणेश पूजा के मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जो अब वायरल हो रहा है. हाथों में गणपति पकड़े, एक्ट्रेस पहले बिना मेकअप के और फिर मेकअप में नज़र आई, लेकिन उनके फैंस उन्हें देखकर हैरान हो गए. कुछ ने तो यहाँ तक कह दिया कि शो छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी क्या हालत बना ली है. गौरतलब है, नेहा मेहता ने मेकर्स पर पेमेंट ड्यू रखने का आरोप भी लगाया था.

 

नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

मध्य प्रदेश के बाद बिहार के नेता ने किया ‘पठान’ का विरोध, कहा- ‘सिनेमाघरों में नहीं होने देंगे रिलीज’ 

Advertisement