Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: तारक मेहता की रोशन भाभी भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, जानिए पूरी बात

TMKOC: तारक मेहता की रोशन भाभी भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, जानिए पूरी बात

मुंबई। भारत में सबसे ज्यादा लोक प्रिय टीवी शो तारक महत्ता का उल्टा चश्मा की रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री आज कल सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने शो के प्रोड्यूसरअसित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अब जेनिफर TMKOC शो में काम नहीं करती है। रोशन भाभी ने लगाया असित मोदी पर […]

Advertisement
TMKOC: तारक मेहता की रोशन भाभी भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, जानिए पूरी बात
  • May 17, 2023 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। भारत में सबसे ज्यादा लोक प्रिय टीवी शो तारक महत्ता का उल्टा चश्मा की रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री आज कल सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने शो के प्रोड्यूसरअसित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अब जेनिफर TMKOC शो में काम नहीं करती है।

रोशन भाभी ने लगाया असित मोदी पर आरोप

चुप्पी को कमजोरी मत समझो': 'तारक मेहता वाली 'रोशन भाभी' का वीडियो

तारक मेहता में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने अपने साथ यौन शोषण होने की बात कही थी जिस पर बाद में उन्होंने ये सफाई दी कि उनका यौन शोषण नहीं बल्कि उन्हें मौखिक रूप से परेशान किया गया। उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी समेत तीन लोगों पर ये गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि असित मोदी उन्हें कई सालों से हैरेस कर रहे हैं। काम खोने के डर से वो आज तक ये बर्दाश्त कर रही थीं। जेनिफर ने असित मोदी के अलावा प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज का भी नाम लिया है।

कास्टिंग एजेंट्स ने कहीं ऐसी बाते

जेनिफर कास्टिंग काउच के बारे में अपने यूट्यूब व्लॉग पर कई खुलासे करते हुए बताया कि कास्टिंग एजेंट्स उनसे क्या-क्या बातें किया करते थे। जेनिफर बताया कि उन्हें अपने शादीशुदा होने की बात को छिपकर रखना चाहिए वर्ना उन्हें कभी सक्सेस नहीं मिलेगी। कुछ लोगों ने जेनिफर से ये तक बोला कि उन्हें प्रोड्यूसर के साथ घूमने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें-

Vicky Kaushal Birthday: विक्की ने मनाया अपना 35वां जन्मदिन, कैट ने दिया रोमांटिक सरप्राइज

Advertisement