Advertisement

राज अनादकट के शो छोड़ने की चर्चाएं तेज़, बातों से फिर क्रिएट किया सस्पेंस

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. इस शो को आज भी बहुत पसंद किया जाता है, दर्शक गोकुलधाम सोसाइटी को असल में अपने जीवन का अंग मानने वाले हैं. ऐसे में, शो के इस 14 साल के सफर में कई नए किरदारों की एंट्री हुई […]

Advertisement
राज अनादकट के शो छोड़ने की चर्चाएं तेज़, बातों से फिर क्रिएट किया सस्पेंस
  • August 3, 2022 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. इस शो को आज भी बहुत पसंद किया जाता है, दर्शक गोकुलधाम सोसाइटी को असल में अपने जीवन का अंग मानने वाले हैं. ऐसे में, शो के इस 14 साल के सफर में कई नए किरदारों की एंट्री हुई तो कुछ पुराने किरदार साथ छोड़ कर भी चले गए, लेकिन दर्शकों का प्यार कभी कम नहीं हुआ. ऐसे में, अब खबर आ रही है कि टप्पू उर्फ़ राज अनादकट तारक मेहता को अलविदा कहने वाले हैं, नहीं नहीं ऐसा हम नहीं ऐसा खुद टप्पू उर्फ़ राज कह रहे हैं.

राज ने क्या कहा?

बहुत समय से राज अनादकट के शो छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी, अब आखिरकार राज ने खुद शो छोड़ने पर बात की है. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली है, तो वे बोले कि मेरे चाहनेवाले और दर्शक बड़े अच्छे से जानते हैं कि मैं सस्पेंस क्रिएट करने में माहिर हूं, में इस काम में बहुत अच्छा हूँ.

राज अनादकट ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि वे आगे जो कुछ भी निर्णय करेंगे, उसे वो अपने फैंस के साथ शेयर ज़रूर करेंगे. एक्टर का कहना है कि सही समय आने पर सभी को पता चल ही जाएगा. बता दें कि पिछले काफी समय से राज के शो छोड़ने की खबरें आती रही हैं, और राज ने हमेशा ही इन खबरों का खंडन किया है. ऐसे में, अब राज का ये कहना है कि जो भी होगा आगे पता चल जाएगा इन अफवाहों को सच साबित कर रहा है.

बता दें, राज से पहले भव्या गाँधी ने शो में टप्पू में किरदार निभाया था, इस किरदार में भव्य को दर्शक बहुत पसंद करते थे, लेकिन भव्य तारक मेहता से इतर भी अपनी एक छवि बनाना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. भव्य के बाद ही शो में राज की एंट्री हुई थी.

 

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?

Advertisement