मुंबई, टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में शामिल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बना है, हालांकि, इस शो के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह फैंस को खुश करने वाली नहीं है. पिछले दिनों खबर आई कि शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा शो को अलिवदा कह चुके हैं. वहीं, ये भी खबर आई थी कि मेकर्स शैलेश लोढ़ा को बनाने में लगे हैं. लेकिन अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक्टर्स के शो से जाने पर खुलकर बात की है और हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
रिपोर्ट्स में सामने आया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर एक्टर्स से जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं जिसमें एक नियम ये भी होता है कि जबतक वो शो में हैं, तबतक किसी और प्रजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. ऐसे में शैलेश ही नहीं कई और एक्टर्स भी शो के लिए शूट करने के बाद महीने के बाकी दिनों में कोई और काम नहीं कर पाते, जबकि उनके पास काफी अतिरिक्त समय होता है. वहीं ये भी कहा गया कि शैलेश ने मेकर्स से ‘तारक मेहता…’ के शूट के साथ-साथ अपने नए शो पर काम करने की परमिशन मांगी थी, लेकिन उनसे ये कहा गया कि अगर उन्हें ये मंजूरी दी गई, तो बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट भी बदलने पड़ेंगे, इसलिए शैलेश को कॉन्ट्रैक्ट में छूट नहीं दी गई और उन्होंने अंत में शो को अलविदा कह दिया.
शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक फैन पेज से बात करते हुए कहा कि देखिए, जैसे मैंने पहले भी कहा है, मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूँ लेकिन अब अगर किसी का पेट भर गया है और वो साथ नहीं चाहते तो मैं क्या कर सकता हूँ, उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया, और कुछ करना चाहिए, हमें भगवान ने बहुत प्रतिभा दी है. हमें सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना चाहिए, वो नहीं समझना चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए-समझिए. लेकिन अगर वो नहीं आएंगे तो शो रुकेगा थोड़ी. अगर नए तारक मेहता आते हैं तो भी ठीक और पुराने आते हैं तो भी ठीक, बस शो आगे बढ़ना चाहिए.”
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…