मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया, अब शो को नए नट्टू काका मिल गए हैं. दिग्गज थियेटर आर्टिस्ट किरण भट्ट नए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे. किरण भट्ट गुजराती थिएटर के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं. 10 साल बाद एक्टिंग करने पर क्या […]
मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया, अब शो को नए नट्टू काका मिल गए हैं. दिग्गज थियेटर आर्टिस्ट किरण भट्ट नए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे. किरण भट्ट गुजराती थिएटर के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं.
किरण भट्ट तारक मेहता में एक्टिंग के साथ-साथ इन दिनों गुजराती थिएटर में एक शो डायरेक्ट भी कर रहे हैं. डायरेक्टर होने पर किरण भट्ट कहते हैं, “मैं पेशे से गुजराती थिएटर में कई शोज का प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हूं. अभी मेरे डायरेक्शन में दो प्ले चल रहे हैं, एक प्ले में केतकी दवे और दूसरे में संगीता जोशी, हेमंत झा जैसे वेटरन एक्टर्स हैं. मैं रोजाना शूटिंग और डायरेक्शन में तालमेल बैठने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. मैंने कई सीरियल और फिल्में दोस्ती यारी में ही की हैं. हालांकि, अब दस साल के बाद मैंने टीवी पर वापसी की है, मैंने क्योंकि सास बहू थी में फेमस एक्ट्रेस केतकी दवे के भाई का किरदार निभाया था.” इसके साथ ही किरण भट्ट ने राम गोपाल वर्मा की रंगीला, सत्या जैसी फिल्में दोस्ती-यारी में ही की है.
नए नट्टू काका यानी किरण भट्ट पर असित मोदी ने कहा कि वे बहुत ही सम्मानित और अच्छे कलाकार हैं, साथ ही वे एक बेहतरीन इंसान भी हैं. उन्होंने बताया कि उनके नाटक के दिनों में, जब वे थिएटर करते थे, तब किरण भट्ट प्रोड्यूसर हुआ करते थे.
किरण भट्ट शो में घनश्याम नायक को रिप्लेस करने वाले हैं, जैसा कि सभी जानते हैं घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं हैं, 3 अक्टूबर 2021 को उनकी कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी. शो में वे नट्टू काका का किरदार निभाते थे, अब किरण भट्ट नट्टू काका का किरदार निभाने वाले हैं, बता दें इस शो और इसके किरदार ने लोगों के बीच घनश्याम नायक को पॉपुलर बना दिया था. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, मज़ेदार बात तो ये है कि घनश्याम नायक और किरण भट्ट सालों पुराने दोस्त थे.
प्रोड्यूसर असित मोदी ने नए नट्टू काका का स्वागत करते हुए पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने पोस्ट में लिखा है- आप सभी ने हमें और नट्टू काका को इतना सारा प्यार दिया. उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. आप अपना यही प्यार हमेशा बनाए रखना, इसी बात पर पेश करते हैं हमारे नए नट्टू काका. तारक मेहता में किरण भट्ट के किरदार को 30 जून के एपिसोड में दिखाया जाएगा, आपको 30 जून से नट्टू काका शो में दिखेंगे.’
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया