मुंबई. TMKOC: तारक मेहता में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. कभी उनके शो में लौटने की खबरें आती हैं तो कभी उनके सेहत को लेकर खबरें आती हैं, दिशा वकानी अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर दिशा वकानी को लेकर एक […]
मुंबई. TMKOC: तारक मेहता में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. कभी उनके शो में लौटने की खबरें आती हैं तो कभी उनके सेहत को लेकर खबरें आती हैं, दिशा वकानी अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर दिशा वकानी को लेकर एक झूटी खबर इस समय काफी वायरल हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है कि दिशा वकानी यानी दयाबेन को कैंसर है. ये खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है, दिशा वकानी के फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए. राहत तब मिली जब उनके थ्रोट कैंसर की खबर गलत साबित हुई.
सोशल मीडिया पर दिशा वकानी के सेहत को लेकर जो खबर वायरल हो रही है उसपर दिशा वकानी के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके दिलीप जोशी का रिएक्शन आया. उन्होंने इस खबर को अफवाह बताया, वहीं, दिशा वकानी को कैंसर होने की फेक न्यूज पर तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी का भी ज़बरदस्त रिएक्शन आया है. सबसे पहले तो असित मोदी ने बताया कि उनके पास दिशा वकानी को कैंसर होने से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए लोग ऐसी खबरें फैलाते हैं.
दिशा वकानी के कैंसर को लेकर जो अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनपर असित मोदी ने तंज कसा, दरअसल इन खबरों में बताया जा रहा था कि तारक मेहता शो में अलग अलग आवाज बनाकर बोलने से दिशा वकानी को गले का कैंसर हुआ. असित मोदी ने इस संबंध में एक चैनल से बात करते हुए कहा कि तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज निकालने से. ऐसे तो सब मिमिक्री करने वाले डर जायेंगे और कभी आवाज़ निकालेंगे ही नहीं. अब असित मोदी के इस जवाब का सोशल मीडिया पर लोग जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं उन्होंने सही तो कहा है, अगर ऐसे मिमिक्री करने से या अलग-अलग आवाज निकालकर बोलने से गले का कैंसर होता तो दुनिया के करोड़ों मिमिक्री आर्टिस्ट्स का क्या ही होता और फिर तो कोई मिमिक्री करता ही नहीं.
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश