मुंबई: होली के दिन रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” रिलीज़ हो चुकी है।फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने बॉयकॉट कल्चर पर नाराजगी जाहिर की। रणबीर कपूर ने दर्शकों से साउथ सिनेमा और हिंदी फिल्मों की तुलना करने को लेकर […]
मुंबई: होली के दिन रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” रिलीज़ हो चुकी है।फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने बॉयकॉट कल्चर पर नाराजगी जाहिर की। रणबीर कपूर ने दर्शकों से साउथ सिनेमा और हिंदी फिल्मों की तुलना करने को लेकर भी बात की।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर कहते हैं – हर कोई फिल्म का बहिष्कार नहीं करना चाहता है। कोविड के दौरान एंटी-बॉलीवुड द्वारा ये शुरू किया गया था। इनका प्रोपेगैंडा है जो आज भी जारी है। मीडिया से बात करते समय रणबीर हेटर्स पर भड़क उठे। इसे लेकर रणबीर ने कहा – हमारा काम आपका मनोरंजन करना है। अगर आपको फिल्म नहीं देखनी है तो मत देखिए लेकिन आप मेरे पेट पर लात क्यों मार रहे हो। ये बात सिर्फ एक्टर्स की नहीं है बल्कि इससे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोगों का घर चलता है।
इस दौरान रणबीर कपूर ने साउथ और हिंदी सिनेमा की तुलना के बात करते हुए कहा कि मुझे ये सवाल काफी बचकाना सा लगता है। फिर भी मुझसे ये बार -बार पूछा जाता है। आप बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बारे में क्या सोचते हैं। हिंदी सिनेमा को ‘केजीएफ’, ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी साउथ फिल्मों पर बहुत प्राउड फील होता है। मैं इन फिल्मों से सीखता हूँ। मैं भी ऐसी फिल्मों में काम करना चाहता हूँ जो सभी दर्शकों को पसंद आए। हिंदी और साउथ की फिल्मों की तुलना करने में मीडिया का सबसे बड़ा रोल है।
ये कहानी है मिक्की और टिन्नी की। मिक्की यानी रोहन अरोड़ा (रणबीर कपूर) दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में दादी, पापा (बोनी कपूर), मम्मी (डिंपल कपाड़िया) के अलावा उसकी बहन, भांजी, जीजाजी और उसका दोस्त (अनुभव सिंह बस्सी) है। मिक्की अपने दोस्त के साथ फैमिली बिजनेस चलाता है। इसके अलावा ये दोनों दोस्त मिलकर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप करवाने का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करते हैं। टिन्नी यानी निशा की बात करें तो वो जॉब करने के लिए अपने परिवार से अलग रह रही होती है।
अब झूठी टिन्नी और मक्कार मिक्की के एक साथ आने के बाद क्या ट्विस्ट आता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म में दोनों का टाइमपास रिलेशनशिप प्यार में बदल जाता है, या फिर एक होने से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट जाता है। ऐसा सस्पेंस तो लव रंजन की फिल्मों में ही मिल सकता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार