Advertisement

TJMM: 14वें दिन कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन, जानें कमाई

मुंबई: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई। आपको बताते हैं फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने […]

Advertisement
TJMM: 14वें दिन कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन, जानें कमाई
  • March 22, 2023 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई। आपको बताते हैं फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया।

फिल्म की कमाई

लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं रिलीज़ के 14वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 114.24 करोड़ रुपये हो गई है। गौरतलब है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी फिल्म

तू झूठी मैं मक्कार में पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर साथ में नजर आए। ऐसे में बात करे फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ओटीटी रिलीज के बारे में तो वो नेटफ्लिक्स है। “तू झूठी मैं मक्कार” नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के शुरू होने से पहले शुरुआत में ओपनिंग क्रेडिट के दौरान ही स्क्रीन पर फिल्म के डिजिटल पार्टनर का नाम नजर आ रहा है, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का नाम है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में दर्शक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हालांकि फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है।

कैसी है कहानी

ये कहानी है मिक्की और टिन्नी की। मिक्की यानी रोहन अरोड़ा (रणबीर कपूर) दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में दादी, पापा (बोनी कपूर), मम्मी (डिंपल कपाड़िया) के अलावा उसकी बहन, भांजी, जीजाजी और उसका दोस्त (अनुभव सिंह बस्सी) है। मिक्की अपने दोस्त के साथ फैमिली बिजनेस चलाता है। इसके अलावा ये दोनों दोस्त मिलकर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप करवाने का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करते हैं। टिन्नी यानी निशा की बात करें तो वो जॉब करने के लिए अपने परिवार से अलग रह रही होती है।

अब झूठी टिन्नी और मक्कार मिक्की के एक साथ आने के बाद क्या ट्विस्ट आता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म में दोनों का टाइमपास रिलेशनशिप प्यार में बदल जाता है, या फिर एक होने से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट जाता है। ऐसा सस्पेंस तो लव रंजन की फिल्मों में ही मिल सकता है।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement