मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने बेहतरीन कमाई की है. इसी के साथ अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया हैं.
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की शानदार जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. मशहूर निर्देशक लव रंजन के डायरेक्शन में बनीं ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 8 मार्च को होली पर रिलीज हुई थी. बता दें कि, इस फिल्म की ओपनिंग काफी ज़बरदस्त रही. इसी के साथ पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई दर्ज़ की है. वहीं रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. चलिए जानते हैं इस फिल्म ने गुरुवार के दिन कितने का कलेक्शन किया है.
फिल्म के दूसरे दिन की कमाई
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लोगो का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. पहले दिन यानी बुधवार को देश में 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. वहीं अब रणबीर की फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में पहले दिन के मुकाबले काफी गिरावट देखी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी गुरुवार को 9 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.73 करोड़ रुपये हो गया है.
BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी