मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बड़े परदे पर पहली बार नजर आई है और फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से इस ऑन स्क्रीन कपल की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं. इस फिल्म ने 5 दिनों का कलेक्शन भी अब सामने आ गया है.
सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) होली के दिन यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नए जमाने के प्यार की कहानी को दर्शाया गया है. ये फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. हालांकि दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई लेकिन फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया. आइए जानते हैं इस फिल्म ने पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिज़नेस किया-
ऐसा कहा जाता है कि रणबीर साल में कम फिल्म करना ही पसंद करते हैं लेकिन जब वह किसी फिल्म में काम करना शुरू करते हैं तो उसमें अपना 100 प्रतिशत देते हैं. रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. अब इस फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और अंदाज़ा लगाया जा रहा है इस हफ्ते ये फिल्म 100 कोरड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी.
इस फिल्म ने ओपनिंग डे से ही अच्छा कलेक्शन किया है. बता दें, पहले दिन इस फिल्म ने 15 करोड़ का कलेक्शन दर्ज़ किया. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन 10-10 करोड़ की कमाई हुई है. रिलीज़ के शुरूआती तीन दिन में फिल्म ने 35 करोड़ का बिज़नेस किया. इसके बाद चौथे और पांचवे दिन फिल्म के कलेक्शन में अच्छी उछाल देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 16 करोड़ की कमाई की और वहीं अब रिलीज के पांचवे दिन यानि रविवार को 17.08 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…