शादी में बहनों संग झूमकर नाची आईएएस टीना डाबी, वीडियो वायरल https://www.inkhabar.com/entertainment/tina-dabi-dances-with-sisters-and-friends-wedding-with-pradeep-gawande/ https://www.inkhabar.com/entertainment/tina-dabi-dances-with-sisters-and-friends-wedding-with-pradeep-gawande/ April 25, 2022, 5:43 pm जयपुर, आईएएस टॉपर टीना डाबी अपनी दूसरी शादी के चलते इस समय चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर में शादी रचाई और फिर 22 अप्रैल को जयपुर के ही एक पांच सितारा होटल में ग्रैंड रिसेप्शन भी किया, इसी बीच टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीना अपनी बहनों और दोस्तों के साथ नाचतीं दिख रही हैं.

मेहँदी और संगीत की झलक आई सामने

आईएएस टीना डाबी आईएएस और प्रदीप गवांडे अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. टीना डाबी की आईएएस बहन रिया डाबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर टीना की शादी की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें टीना डाबी की शादी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की झलक दिख रही है. इस वीडियो में टीना अपनी बहन और दोस्तों के साथ ख़ुशी से डांस करते हुए नज़र आ रही हैं.

टीना और प्रदीप ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी

फिलहाल, टीना डाबी राजस्थान वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर कार्यरत हैं. टीना के बाद अब उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी सचिवालय पहुंच गए हैं. हाल ही में टीना और प्रदीप ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, जिससे उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे. एक ओर टीना ने जहाँ अपना इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया तो वहीं प्रदीप गवांडे ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है.

आईएएस टॉपर टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गंडावे की हाईप्रोफाइल शादी को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ हो गई है. दरअसल, दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से ही दोनों IAS अफसर के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के कयास लगाए जा रहे थे. शादी की खबरों के बाद अब टीना डाबी और प्रदीप गंडावे की शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर सामने आई, और आज टीना डाबी और प्रदीप गवांडे जयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

 

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

]]>
Aanchal Pandey hindi news,News in Hindi,pradeep gawande,Ria Dabi,tina dabhi dance,tina dabi marriage,wedding dance,आईएएस टॉपर टीना डाबी,जयपुर,डांस,पांच सितारा होटल,प्रदीप गवांडे,रिया डाबी
This XML file does not appear to have any style information associated with it. The document tree is shown below.
<rss xmlns:content="http://purl.org/rss/1.0/modules/content/" xmlns:dc="http://purl.org/dc/elements/1.1/" xmlns:atom="http://www.w3.org/2005/Atom" xmlns:sy="http://purl.org/rss/1.0/modules/syndication/" xmlns:media="http://search.yahoo.com/mrss/" version="2.0">
<channel>
<item>
<title>शादी में बहनों संग झूमकर नाची आईएएस टीना डाबी, वीडियो वायरल</title>
<link>https://www.inkhabar.com/entertainment/tina-dabi-dances-with-sisters-and-friends-wedding-with-pradeep-gawande/</link>
<guid>https://www.inkhabar.com/entertainment/tina-dabi-dances-with-sisters-and-friends-wedding-with-pradeep-gawande/</guid>
<pubDate>April 25, 2022, 5:43 pm</pubDate>
<description>
<![CDATA[ Tina Dabi Wedding Viral Video: शादी में बहनों संग झूमकर नाची आईएएस टीना डाबी, वीडियो वायरल, जमकर नाची टीना ]]>
</description>
<content:encoded>
<![CDATA[ <p><strong>जयपुर,</strong> आईएएस टॉपर टीना डाबी अपनी दूसरी शादी के चलते इस समय चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर में शादी रचाई और फिर 22 अप्रैल को जयपुर के ही एक पांच सितारा होटल में ग्रैंड रिसेप्शन भी किया, इसी बीच टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीना अपनी बहनों और दोस्तों के साथ नाचतीं दिख रही हैं.</p> <h2><strong>मेहँदी और संगीत की झलक आई सामने</strong></h2> <p>आईएएस टीना डाबी आईएएस और प्रदीप गवांडे अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. टीना डाबी की आईएएस बहन रिया डाबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर टीना की शादी की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें टीना डाबी की शादी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की झलक दिख रही है. इस वीडियो में टीना अपनी बहन और दोस्तों के साथ ख़ुशी से डांस करते हुए नज़र आ रही हैं.</p> <h3><strong>टीना और प्रदीप ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी</strong></h3> <p>फिलहाल, टीना डाबी राजस्थान वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर कार्यरत हैं. टीना के बाद अब उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी सचिवालय पहुंच गए हैं. हाल ही में टीना और प्रदीप ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, जिससे उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे. एक ओर टीना ने जहाँ अपना इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया तो वहीं प्रदीप गवांडे ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है.</p> <p>आईएएस टॉपर टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गंडावे की हाईप्रोफाइल शादी को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ हो गई है. दरअसल, दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से ही दोनों IAS अफसर के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के कयास लगाए जा रहे थे. शादी की खबरों के बाद अब टीना डाबी और प्रदीप गंडावे की शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर सामने आई, और आज टीना डाबी और प्रदीप गवांडे जयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.</p> <p>&nbsp;</p> <p><a href="https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/politics/why-azam-khan-not-met-samajwadi-party-leaders-in-sitapur-jail"><strong>बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला</strong></a></p> <p><a href="https://indianews.in/ipl-2022/ipl-2022-kishan-trolled-on-social-media/"><strong>IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन</strong></a></p> ]]>
</content:encoded>
<media:content url="https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2022/04/Tina-Dabi-Wedding-Viral-Video.jpg" type="image/jpeg" width="790" height="444"/>
<dc:creator>Aanchal Pandey</dc:creator>
<category>hindi news,News in Hindi,pradeep gawande,Ria Dabi,tina dabhi dance,tina dabi marriage,wedding dance,आईएएस टॉपर टीना डाबी,जयपुर,डांस,पांच सितारा होटल,प्रदीप गवांडे,रिया डाबी</category>
</item>
</channel>
</rss>