दीपिका पादुकोण ने टाइम 100 गाला के अंतरराष्ट्रीय रेड कारपेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर वो सफेद रंग के गाउन में नजर आईं, हालांकि इस गाउन को साड़ी के अंदाज में डिजाइन किया गया था जिसमें दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने टाइम 100 गाला के अंतरराष्ट्रीय रेड कारपेट पर अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिया. इस मौके पर दीपिका पादुकोण डिजाइनर अनामिका खन्ना के खूबसूरत गाउन में नजर आईं. इस गाउन का इंडियन टच काफी खूबसूरत था. यूं तो यह एक गाउन था, लेकिन इसे इंडियन साड़ी के पल्लू का टच दिया गया था. दीपिका अपने इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दीपिका ने हाल ही में दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में अपनी जगह बनाई है और इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाली दीपिका एकमात्र बॉलीवुड अभिनेत्री हैं.
आपको बता दें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत ने दीपिका पादुकोण की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा किया. इस फिल्म में उनके बेहतरीन किरदार का हर कोई मुरीद हो गया. बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत बेहतरीन प्रदर्शन किया. दीपिका के अलावा फिल्म में रणवीर सिंह के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई. बता दें दीपिका बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं और वो अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूजी भी हैं. इतना ही नहीं दीपिका बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में से भी एक हैं. दीपिका वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडिशनल लुक हर अंदाज में वो खास लगती हैं. टाइम की लिस्ट में नाम आने के बाद उन्हें प्रियंका चोपड़ा ने भी बधाई दी.
दीपिका पादुकोण फिलहाल कोई फिल्म साइन कर रही हैं या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है की वो एक बेहतर प्रोजेक्ट के साथ अपने बेहतरीन अभिनय का जौहर दिखाती नजर आएंगी. फिलहाल तो आप अंतरराष्ट्रीय रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही दीपिका की इन तस्वीरों और वीडियो पर नजरें इनायत कीजिए.
https://www.instagram.com/p/Bh-occ9Dzws/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bh-nFmZD1MP/?utm_source=ig_embed