Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tilasmi Bahein: ये गाना देख सोनाक्षी के फैंन हुए जहीर इकबाल, तारीफ में लिखी ये बात?

Tilasmi Bahein: ये गाना देख सोनाक्षी के फैंन हुए जहीर इकबाल, तारीफ में लिखी ये बात?

मुबंई: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म हीरामंडी का दूसरा गाना “तिलस्मी बाहें”(Tilasmi Bahein) जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. सोनाक्षी के इस गाने को फैंस बहुत पंसद कर रहे हैं. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने भी हीरामंडी के गाने “तिलस्मी बाहें” पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोनाक्षी की […]

Advertisement
Tilasmi Bahein: ये गाना देख सोनाक्षी के फैंन हुए जहीर इकबाल, तारीफ में लिखी ये बात?
  • April 4, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुबंई: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म हीरामंडी का दूसरा गाना “तिलस्मी बाहें”(Tilasmi Bahein) जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. सोनाक्षी के इस गाने को फैंस बहुत पंसद कर रहे हैं. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने भी हीरामंडी के गाने “तिलस्मी बाहें” पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोनाक्षी की दिल खोलकर तारीफ किया है. दरअसल 3 अप्रैल यह गाना को रिलीज हुआ हुआ. उसके बाद जहीर इकबाल ने सोनाक्षी के गाने, एक्टिंग और डांस की जमकर तारीफ की है. इससे साफ होता है कि कुछ खास रिश्ता इन दोनों के बीच जरूर है. हालांकि अभी तक सोनाक्षी और जहीर की तरफ से उनके रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है.

जहीर ने सोशल मीडिया पर ये लिखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)


सोनाक्षी के लिए तारीफों के पुल बांधते हुए जहीर ने लिखा कि. कुछ चीजें कुछ ज्यादा ही प्रेरित करने वाली होती है. यह पोस्ट उस खास शख्स के लिए है. जो मुझे प्रेरित करती हैं. मतलब देखो इसे ….कमाल …. क्या ही बोले कोई ….मतलब गजब … आए हाए ‘फरदीन’ कातिल तिलस्मी का मतलब मैजिक होता है मतलब तुम.

इस दिन देखने को मिलेगी हीरामंडी

हीरामंडी 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली की यह पहली वेब सीरीज है. ‘तिलस्मी बाहें’ गाने को संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है. इस गाने को शर्मिष्ठा चटर्जी ने गाया है. एएम तुराज ने लिखा है और कृति महेश ने इस गाने की कोरियोग्राफी किया है. फिल्म ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी ‘फरीदन’ के रोल में नजर आएंगी. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा सेख और दिव्या दत्ता नजर आएंगी.

Advertisement