Tiku Weds Sheru

नई दिल्ली : नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्टर हैं। अभिनेता का बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते देख दर्शक खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाते है। इस समय अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के लिए सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में 21 साल की अवनीत कौर संग रोमांस करने वाले सीन को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपने करियर का दौर याद किया जब वह एक जूनियर आर्टिस्ट हुआ करते थे। बता दें, इस फिल्म में एक सीन है जहां नवाजुद्दीन अवनीत को किस करते है. इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नवाजुद्दीन ने अवनीत कौर को किया Kiss

‘टीकू वेड्स शेरू’ फिल्म में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. अवनीत कौर इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म को कंगना रनौत प्रोड्यूस कर रही है और साईं कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च किया था, लेकिन 27 साल छोटी अवनीत कौर के साथ नवाजुद्दीन के लिप लॉक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लोगों ने कंगना पर साधा निशाना

इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के बीच उम्र के फासले के बारे में चर्चा शुरू कर दी है. लोग यहीं नहीं रुके, फिल्म में दर्शाए रोमांस सीन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें, अभिनेता नवाजुद्दीन की जहां उम्र 49 साल है तो अवनीत की उम्र महज 21 साल। जहां कुछ लोगों ने नवाजुद्दीन और अवनीत के किस सीन के बारे में शिकायत की और फिल्म में इसे शामिल करने के लिए कंगना पर भी लोगों ने निशाना साधा है। वहीं अवनीत कौर के फैंस इस बात से खुश है कि आखिरकार अवनीत ने बड़े पर्दे पर अपनी एक अलग जगह बना ली है।

ये है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में ब्लैक कॉमेडी और बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉमेडी दोनों शामिल है. इस फिल्म में ऐसे दो लोगों की कहानी को दिखया गया है, जो एक्टर बनना चाहते है और शादी करना चाहते हैं. शिराज जिसे शेरू के नाम से जाना जाता है, वो भोपाल का रहने वाला होता है और छोटे शहर से बाहर निकलता है. शेरू मुंबई में बेहतर जिंदगी की तलाश करता है। बात करें एक्ट्रेस अवनीत की तो उसका नाम टीकू है और वो भी कुछ ऐसी ही सोच रखती है, लेकिन जीवन को लेकर दोनों की अलग-अलग प्लांनिग होती है।

यह भी पढ़े:

Karan Deol Wedding : बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, तैयारियां हुई शुरू

Krishna Bhatt Wedding : शादी के बंधन में बंधी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट, मेहमान बनकर आए ये सितारें