Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के ट्रेलर लॉन्च पर तिग्मांशु धूलिया ने कहा- संजय दत्त से बड़ा गैंगस्टर कोई नहीं हो सकता

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के ट्रेलर लॉन्च पर तिग्मांशु धूलिया ने कहा- संजय दत्त से बड़ा गैंगस्टर कोई नहीं हो सकता

संजय दत्त की हिट फिल्मों में से एक साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजद रहीं जहां डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने संजय दत्त के बारे में कहा कि इंडस्ट्री में इनसे बड़ा गैंगस्टर और कोई नहीं हो सकता. लेकिन संजय दत्त के मुताबिक, बॉलीवुड में सलमान खान, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर अगले गैंगस्टर हो सकते है.

Advertisement
tigmanshu dhulia at the trailer launch of saheb biwi aur ganagster 3 says on sanjay dutt
  • June 30, 2018 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की अगली फिल्म साहेब,बीवी और गैंगस्टर 3 के ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने संजय दत्त को इंडस्ट्री को सबसे बड़ा गैंगस्टर कहा है. तो संजय दत्त ने भी कहा कि वो खुद को गैंगस्टर के रुप में देखते है. इसके अलावा उनका मानना है कि इंडस्ट्री में सलमान खान, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर अगले गैंगस्टर के रोल में नजर आ सकते है.

ट्रेलर लॉन्च के दौरान संजय ने अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म पर भी बात की और रणबीर कपूर की भी तारीफ की. साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर देख फैंस सिटी मारे बिना नहीं रोक पाएंगे. फिल्म में चित्रागंदा सिंह का अहम किरदार होने के साथ ही वह संजय दत्त की फैन हैं ऐसा उन्होंने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा.

 ट्रेलर के आखिर में संजय दत्त का दमदार डायलॉग, “जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा.” उनके खलनायक रुप को एक बार फिर बड़े पर्दे पर ला रहा है. साहेब, बीवी और गैगस्टर 3 संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर 27 जुलाई को रिलीज हो रही है. साहेब बीवी और गैंगस्टर 3  2011 की बॉलीवुड प्रेमकहानी, रहस्य से भरी ड्रामा फ़िल्म है.

इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, माही गिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म उत्तर प्रदेश के एक रॉयल परिवार की कहानी है. साल 2013 में साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स आई जिसे भी दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म सुपरहिट हुई. फिल्म में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी, नफीसा अली और जाकिर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1895141503883759/

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1895139403883969/

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer LIVE Updates: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज, संजय दत्त और चित्रांगदा सिंह का लुक आया सामने

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer Social Reaction: साहेब बीवा और गैंगस्टर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस ने संजय दत्त पर बरसाया प्यार

Tags

Advertisement