जयपुरः देश भर के सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर की धमाकेदार ओपिनिंग हो चुकी है. बॉलीवुड के भाईजान की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सिनेमा घर हाउसफुल हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्यस्थान के जयपुर में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा हॉल पर फिल्म के खिलाफ मूवी के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सलमान खान ने एक टीवी शो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. दरअसल सलमान खान ने एक टीवी शो में ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल किया था. हालांकि उन्होंने खुद के लिए ही इस शब्द का इस्तेमाल किया था लेकिन इसे जातिगत अपमान के तौर पर देखा जा रहा है. इस शो में शिल्पा शेट्टी भी शामिल थीं.
सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कमेंट करने का आरोप लगा है. इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से सात दिन में जवाब मांगा है. बता दें कि हाल ही में इंटरनेट पर सलमान-शिल्पा का एक वीडियो आया था, जिसमें वे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते दिखे थे.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि सलमान खान ने टीवी शो में अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के दौरान इस शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने अपने डांस के टैलेंट की तुलना के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं के लिए भी इसी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज ने अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से राजस्थान के पाली में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. उनका कहना है कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की इस टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
यह भी पढ़ें- ट्वीटर पर लोगों ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का किया स्वैग से स्वागत
ठाकरे के बेहतरीन टीजर में देखिए शिवसेना संस्थापक बाबा साहब ठाकरे के अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…