अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है का जयपुर में विरोध शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक टीवी शो में सलमान खान ने जातिगत शब्द का प्रयोग किया था. इस शो में शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं.
जयपुरः देश भर के सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर की धमाकेदार ओपिनिंग हो चुकी है. बॉलीवुड के भाईजान की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सिनेमा घर हाउसफुल हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्यस्थान के जयपुर में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा हॉल पर फिल्म के खिलाफ मूवी के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सलमान खान ने एक टीवी शो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. दरअसल सलमान खान ने एक टीवी शो में ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल किया था. हालांकि उन्होंने खुद के लिए ही इस शब्द का इस्तेमाल किया था लेकिन इसे जातिगत अपमान के तौर पर देखा जा रहा है. इस शो में शिल्पा शेट्टी भी शामिल थीं.
सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कमेंट करने का आरोप लगा है. इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से सात दिन में जवाब मांगा है. बता दें कि हाल ही में इंटरनेट पर सलमान-शिल्पा का एक वीडियो आया था, जिसमें वे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते दिखे थे.
#Rajasthan: Protest at a cinema hall in Jodhpur after #SalmanKhan allegedly used derogatory language against Scheduled Castes in a TV show #TigerZindaHai pic.twitter.com/aShklDXAFR
— ANI (@ANI) December 22, 2017
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि सलमान खान ने टीवी शो में अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के दौरान इस शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने अपने डांस के टैलेंट की तुलना के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं के लिए भी इसी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज ने अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से राजस्थान के पाली में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. उनका कहना है कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की इस टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
यह भी पढ़ें- ट्वीटर पर लोगों ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का किया स्वैग से स्वागत
ठाकरे के बेहतरीन टीजर में देखिए शिवसेना संस्थापक बाबा साहब ठाकरे के अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी