Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब की सबसे ज्यादा 12 फिल्में देकर बॉलीवुड के बेताज बादशाह बने सलमान खान

बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब की सबसे ज्यादा 12 फिल्में देकर बॉलीवुड के बेताज बादशाह बने सलमान खान

टाइगर जिंदा है ने अपने पहले वीकेंड में 114 करोड़ रूपए की कमाई की. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं जिनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. सलमान बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब की सबसे ज्यादा 12 फिल्में देकर बॉलीवुड के बेताज बादशाह बन गए हैं.

Advertisement
Salman khan’s 12th film to cross 100 crore mark the highest by any actor
  • December 26, 2017 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. यह फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हालांकि की ऐसा पहली बार नहीं हुई की सलमान की किसी फिल्म ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सलमान बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब की सबसे ज्यादा 12 फिल्में देकर बॉलीवुड के बेताज बादशाह बन गए हैं तो आईए एक नजर डालते हैं उनकी इन कमाऊ फिल्मों पर.

टाइगर जिंदा है ने अपने पहले वीकेंड में 114 करोड़ रूपए की कमाई की. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं जिनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है.

बजरंगी भाईजान- वहीं साल 2016 में ईद के मौके पर रिलीज हुई हुई फिल्म बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ से भी उपर की कमाई की थी फिल्म में मुन्नी के किरदार ने काफी तालियां बटोरी. सलमान के साथ फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे. ये सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक है.  

सुल्तान – सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया इस फिल्म ने 300.5 करोड़ रूपए की कमाई की.

किक- साल 2014 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म किक में सलमान के साथ जैकलिन फर्नांडीस नजर आई थीं.इस फिल्म में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 233 करोड़ रूपए की कमाई की.

प्रेम रतन धन पायो – करीब 17 साल बाद सूरज बरजात्या ने सलमान खान के साथ फिल्म बनाई. हालांकि प्रेम रतन धन पायों 2015 की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक रही लेकिन सलमान की इस फिल्म ने भी 200 करोड़ रूपए के ऊपर की कमाई की. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर नजर आई थीं.

एक था टाइगर- साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. एक था टाइगर उस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म थी. फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की.

दबंग 2- साल 2010 में रिलीज हुई दबंग की सीक्वल फिल्म दबंग 2 ने 155 करोड़ रूपए की कमाई की थी.

बॉडीगार्ड – साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड उस साल की ब्लाक बस्टर फिल्म साबित हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148.86 करोड़ रूपए की कमाई की.

दबंग- सलमान खान की फिल्म दबंग 100 करोड़ में शामिल होने वाली पहली फिल्म थी. साल 2010 में ईद के मौके पर रिलीज हुई नइस फिल्म ने 138.8 करोड़ रूपए की कमाई की.

ट्यूबलाइट- सलमान खान की फ्लाप फिल्मों में से एक ट्यूबलाइट रहीं जो साल 2017 में ही रिलीज हुई. दर्शकों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई बावजूद इसके सलमान की इस फिल्म ने 121 करोड़ रूपए की कमाई की थी.

रेडी- जून 2011 में रिलीज हुई फिल्म रेडी ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रूपए की कमाई की.

जय हो- 24 जनवरी 2014 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जय हो ने बॉक्स ऑफिस पर 183 करोड़ रूपए की कमाई की.

आपको बता दें सलमान खान इन दिनों फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं जो अलगे साल ईद के मौके पर रिलीज होगी तो इन फिल्मों को देखकर रेस 3 ये फिल्म हमे पूरी उम्मीद है कि सलमान खान की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान स्थापित की थी.

Salman khan birthday special: एक्ट्रेसेस को ही नहीं बल्कि सिंगर हिमेश रेशमिया और डांसर मुदस्सर खान को भी बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं सलमान खान

कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार, स्कूल के बाद फिल्मों में आईं आलिया भट्ट तो जानिए दीपिका, प्रियंका और इन सितारों की शैक्षिक योग्यता

https://www.youtube.com/watch?v=dl6NMEUQRPk&list=RDMMdl6NMEUQRPk

 

Tags

Advertisement