Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 4: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है ने शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़ रु. और रविवार को 45.53 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन किया है. 2017 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने दर्शकों को जहां निराश किया तो बॉक्स ऑफिस पर भी खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज तीन दिन में 114 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया और चौथे दिन यानी की क्रिसमस के मौके पर फिल्म ने लगभग 36.35 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 151.47 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़ रु. और रविवार को 45.53 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन किया है. इसके अलावा क्रिसमस वाले दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 36.54 करोड़ रूपए की कमाई की. 2017 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने दर्शकों को जहां निराश किया तो बॉक्स ऑफिस पर भी खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. तो वहीं टाइगर जिंदा है को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया. एक्शन, रोमांस, कहानी से लेकर फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना के एक्शन को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अली अब्बास जफर ने सलमान को तो अभिनय का खूब मौका दिया ही है साथ ही कैटरीना के जोया किरदार के साथ भी कोई नाइंसाफी नहीं की है.
#TigerZindaHai is setting NEW BENCHMARKS… Does PHENOMENAL biz on Mon [#Christmas]… Crosses ₹ 150 cr on Day 4… Is UNSTOPPABLE… Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr. Total: ₹ 151.47 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2017
यह 2012 में आई सलमान कैटरीना स्टारर ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ का कुल बजट 75 करोड़ था और फिल्म ने करीब 320 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं सलमान खान के फीस को छोड़कर ‘टाइगर जिंदा है’ का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही है. सलमान खान की फिल्मों को लेकर उनके फैंस खासे उत्साहित रहते हैं टाइगर जिंदा है के लिए भी फैंस का उत्साह बरकरार है. अब देखना होगा की आने वाले एक हफ्ते में टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर क्या कीर्तिमान स्थापित करती है.
‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा साल 2017 में इन 10 फिल्मों ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
Bigg Boss 11: प्रियांक शर्मा और लव त्यागी हुए नॉमिनेट, कौन होगा बिग बॉस के घर से बेघर