Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Zinda Hai box office collection Day 9: सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’का जारी है रिकोर्ड , 9 दिनों मे कमाए कुल 350 करोड़

Tiger Zinda Hai box office collection Day 9: सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’का जारी है रिकोर्ड , 9 दिनों मे कमाए कुल 350 करोड़

Tiger Zinda Hai box office collection Day 9: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है दूसरे शुक्रवार यानी शनिवार यानी नौवें दिन 16 करोड़ रूपए की कमाई की है. फिल्म भारत में अभी तक 233.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने अब तक देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस से 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
Tiger Zinda Hai box office collection Day 9
  • December 31, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शुक्रवार को, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है ने अजय देवगन की फिल्म गोलमाल को पीछे छोड़ दिया है. टाइगर जिंदा है 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ने शनिवार तक 16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म के रिलीज होने से लेकर अब तक की कमाई के आंकड़ो पर अगर नजर ड़ाले तो 9 दिनों के अंदर फिल्म टाइगर जिंदा है की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई अकेले भारत में 233.60 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है. वहीं ओवर अॉल देखें तो अब तक फिल्म ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की जबरदस्त कमाई सलामन खान और कटरीना कैफ के लिए दिसंबर की न केवल एक सफल फिल्म साबित हुई है बल्कि यह साल 2017 की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है.

बता दें कि, टाइगर जिंदा है 2012 में आई ब्लॉकबस्टर थ्रिलर फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल है. है, फिल्म में सलमान एक रॉ एजेंट और कैटरीना कैफ आईएसआई की एजेंट के रुप में दिखे थे. जो आतंकवादी संगठन द्वारा बंधक बना ली गई 25 नर्सों को बचाने के मिशन के मकसद से फिल्म में मिलते है.

यहां देखे टाइगर जिंदा है की बॉक्स ऑफिस कमाई:
शुक्रवार (22 दिसंबर) – 34.10 करोड़ रुपये
शनिवार (23 दिसंबर) – 35.30 करोड़ रुपये
रविवार (24 दिसंबर) – 45.53 करोड़ रुपये
सोमवार (25 दिसंबर) – 36.54 करोड़ रुपये
मंगलवार (26 दिसंबर) – 21.60 करोड़ रुपये
बुधवार (27 दिसंबर) – 17.55 करोड़ रु
गुरुवार (28दिसंबर) – रु। 15.42 करोड़
शुक्रवार (29 दिसंबर) – 11.56 करोड़ रुपये
शनिवार (30 दिसंबर) – 16 करोड़ (लगभग)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने जन्मदिन पर फैंस को दिया ये रिटर्न गिफ्ट

Tags

Advertisement