मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 22 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर रही है. टाइगर जिंदा है 2017 की दूसरी ऐसी फिल्म बन गयी है जिसने साल में सबसे ज्यादा कमाई की है. पहले नंबर पर बाहुबली 2 ने जगह बनाई है. गौरतलब है कि टाइगर जिंदा है ने पहले दिन 34 करोड़ रुपये कमा कर अपना खाता खाला था और आज कमाई का ये सिलसिला थम नहीं रहा है.
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने पहले दिन यानि 22 दिसंबर को 34.10 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं दूसरे दिन यानि 23 दिसंबर को टाइगर जिंदा है फिल्म ने 35.30 करोड़ रुपये कमाई की थी. सलमान कैट की फिल्म टाइगर जिंदा है ने तीसरे दिन यानि 24 दिसंबर को 45.53 करो़ड़ रुपये कमाए थे. इस दिन रविवार था. इस दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. टाइगर जिंदा है फिल्म ने चौथे दिन यानि 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन 36.54 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान कैटरीना की फिल्म टाइगर जिंदा है ने पांचवे दिन, 26 दिसंबर मंगलवार को 35 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान की फिल्म ने छठे दिन 20 करो़ड़ रुपये की कमाई की वहीं गुरूवार को फिल्म 15.50 करोड़ रूपए कमाकर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इस तरह से फिल्म की एक हफ्ते की कमाई 213 करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है.
बता दें फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने साल खत्म होने से पहले बॉलीवुड को एक बेहतरीन फिल्म दी है. दर्शकों को टाइगर जिंदा है की कहानी तो खूब पसंद आ ही रही है साथ ही फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान का अभिनय भी दमदार है. हाल ही में सलमान ने अपने बर्थडे पर फिल्म की सक्सेज का पूरा क्रेडिट कैटरीना कैफ को दे दिया. मीडिया ने जब कैटरीना से सवाल किया कि वो सलमान के बर्थडे पर उन्हें गिफ्ट क्या दे रही हैं तो इस पर तपाक से सलमान बोल पड़े की टाइगर जिंदा है के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह सिर्फ कैटरीना हैं. खैर अब देखना होगा आगे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितना धमाल मचाती है.
अजय देवगन और नाना पाटेकर की मराठी फिल्म आपला मानूस के पहले पोस्टर में छा गए नाना पाटेकर
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…