Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर पर जमकर बरस रहा है दर्शकों का प्यार, बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़कर सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनी टाइगर जिंदा है

टाइगर पर जमकर बरस रहा है दर्शकों का प्यार, बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़कर सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनी टाइगर जिंदा है

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का खुमार तीन हफ्ते बाद भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिस तेजी से टाइगर का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही आमिर खान की फिल्म पीके भी टाइगर से पिछड़ सकती है.

Advertisement
salman-khan
  • January 15, 2018 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: तीन हफ्ते बाद भी सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अमूमन रिलीज के इतनें दिनों तक फिल्म पर्दे से उतर जाती है लेकिन दबंग खान की फिल्म  अब भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी धमक के साथ कायम है. फिल्म अभी तक 325.71 करोड़ की कमाई कर चुकी है और इस तरह टाइगर जिंदा है ने कमाई के मामले में बजरंगी भाईजान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बजरंगी भाईजान ने 320.34 करोड़ की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 206 करोड़ की कमाई की, फिर दूसरे हफ्ते 85.51 करोड़, तीसरे हफ्ते 27.31 करोड़ और चौथे हफ्ते अभी तक 6.85 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 325.71 करोड़ तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म सुल्तान भी 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी. फिल्म ने 300.45 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन टाइगर जिंदा है ने सुल्तान और बजरंगी भाईजान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टाइगर जिंदा है अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 6 फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर है एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2, इसके बाद है दंगल, तीसरे नंबर पर है पीके चौथे नंबर पर है टाइगर जिंदा है, पांचवे नंबर पर है बजरंगी भाईजान और छठे नंबर पर है सुल्तान. यानी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-6 फिल्मों में सलमान खान की तीन फिल्में हैं. पीके ने 340.8 करोड़ की कमाई की थी. उम्मीद की जा रही है कि टाइगर पीके के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी.

पढ़ें- आसान नहीं था ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने स्वैग से स्वागत पर कैटरीना कैफ का ठुमके लगाना, रिहर्सल वीडियो वायरल

Tags

Advertisement