मुंबई: इस बार थिएटर्स में तूफान नहीं, सुनामी आने की तैयारी हो गई है. दरअसल यशराज फिल्म्स ने जब से यह इस खबर को कंफर्म किया है कि वह बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बना रहे हैं. इस खबर के सामने आने पर हर फैन खुशी से झूम उठा है। इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि इस मेगाबजट फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू होगी। वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को उसका डायरेक्टर मिल गया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों से धमाका करने वाले मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है। इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की महाबंपर सक्सेस की तैयारी में भी जुट गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यशराज फिल्म्स का पूरा ध्यान अब अपने ‘स्पाई यूनिवर्स’ पर है। बता दें, इस दिवाली पर जहां एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘Tiger 3’ रिलीज होने जा रही है, वहीं दूसरी ओर साल 2024 में एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘War 2’ रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘वॉर 2’ को ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। वहीं स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी क्रॉसओवर फिल्म कहलाने वाली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के लिए निर्माता आदित्य चोपड़ा ने सिद्धार्थ आनंद को चुना गया है।
मिली जानकारी से पता चला है कि आदित्य चोपड़ा को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पर बेहद भरोसा है। उनका मानना है कि सिद्धार्थ इस फिल्म में ऐसा रोमांचक सेट तैयार कर सकते हैं, जो इससे पहले किसी ने नहीं देखा होगा। वहीं बता दें कि फिल्म ‘करण अर्जुन’ के बाद पहली बार शाहरुख खान और सलमान खान एक पूरी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…