Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • माइकल जैक्सन के जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ ने ऐसे किया डांस के बादशाह को याद

माइकल जैक्सन के जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ ने ऐसे किया डांस के बादशाह को याद

माइकल जैक्सन के फैंस की कमी नहीं है, टाइगर भी माइकल के बहुत बड़े फैन मे से एक हैं. सिंगर माइकल जैक्सन की बर्थ एनिवर्सरी पर टाइगर ने उन्हे ट्रिब्यूट किया है. टाइगर ने उनके जैसा डांस कर उनको ट्रिब्यूट किया है.

Advertisement
Tiger Shroff tribute to Michael Jackson with dance on his birth anniversary, watch video
  • August 29, 2018 11:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है दरअसल वायरल वीडियो में टाइगर महान पॉप किंग माइकल जैक्सन के डांस स्टाइल को कॉपी करते नजर आएं हैं, दरअसल सिंगर माइकल जैक्सन की बर्थ एनिवर्सरी पर टाइगर ने उन्हे ट्रिब्यूट किया है. माइकल के फैंस की कमी नहीं है, टाइगर भी माइकल के बहुत बड़े फैन मे से एक हैं.

टाइगर माइकल को अपना गुरु मानते हैं. तो उन्होंने माइकल के जन्मदिन के मौके पर उनकी तरह डांस कर उनको ट्रिब्यूट किया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में ना केवल उन्होंने माइकल की तरह डांस किया है बल्कि माइकल की तरह कपड़े भी पहने हुए हैं, साथ में माइकल की जैसी हैट भी पहनी हुई थी.

वहीं टाइगर इनदिनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग कर रहे हैं, इस फिल्म में उनके साथ चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूसर कर रहे हैं. इससे पहले टाइगर की बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BnDd-kinZAo/?taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/Bm5F0oJnOD3/?taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/Bm3Gwu6nhnR/?taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/BmvD1RCHnpD/?taken-by=tigerjackieshroff

ट्रोलर्स ने किया राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स को ट्रोल तो ऐसे हो गई बोलती बंद

निक जोनास- प्रियंका चोपड़ा के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने भी खुल्‍लम खुल्‍ला किया प्यार का ऐलान !

स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहीं निया शर्मा ने सेक्सी शॉर्ट ड्रेस में दिया कमाल का लुक

https://youtu.be/pHY7PUD_kYo

Tags

Advertisement