बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही ”स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के रिलीज होने का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आएंगे. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पार्ट 1 भी काफी हिट हुआ था, ऐसे में मेकर्स को पार्ट 2 से भी पूरी उम्मीद है. इसलिए फिल्म को बनाने में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जा रहे है. ताजा खबरों की मानें तो अब मेकर्स ने फैसला किया है कि मशहूर सिंगर किशोर कुमार का शानदार गाना ”ये जवानी है दिवानी” का रीमिक्स वर्जन फिल्म में डाला जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1972 में आई फिल्म ”जवानी दिवानी”का यह गाना फिल्म की स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे पर फिल्माया जा सकता है. खबर तो यह भी है कि इस गाने में आलिया भट्ट भी नजर आने वाली हैं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 1 में भी लगाया गया था पुराने गानों का तड़का
दरअसल नई फिल्मों में बॉलीवुड के पुराने गाने एक ट्रेंड बनते जा रहे हैं. इससे पहले भी कई फिल्मों में पुराने गानों के रिक्रिएट और रीमिक्स वर्जन सामने आ चुके हैं. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के पहले पार्ट में भी ”गुलाबी आखें” गाने के रीमिक्स वर्जन से आलिया भट्ट का इंट्रोडक्शन दिया गया था. उस दौरान फैन्स को यह पसंद आया था, इसलिए उम्मीद है कि लोग इस बार किशोर कुमार के मशहूर गाने का नया वर्जन पसंद कर सकते हैं.
आलिया भट्ट ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पार्ट 1 से फिल्म करियर का डेब्यू किया था. आलिया के साथ-साथ वरुण धवन और सिद्धार्त मलहोत्रा की भी यह पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म को स्टोरी से लेकर म्यूजिक तक तारीफ मिली और रातों-रातों वरुण, आलिया और सिद्धार्थ स्टार बन गए.
अनन्या पांडे और तारा सुतारिया करेंगी डेब्यू
”स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” से फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ तो नहीं लेकिन दोनों एक्ट्रेस अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपना डेब्यु करने जा रही हैं. फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और तारा सुतारियों स्टार बन चुकी हैं.
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म ”स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” 10 मई 2019 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को पुनीत मलहोत्रा निर्देशित कर रहे हैं.
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…