मुंबई.करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही है. स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 की शूटिंग देहरादून के सेंट टेरेसा में शूट हो रही है. फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. 2012 में आई करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया. स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है. कॉलेज स्टूडेंट के लुक में टाइगर काफी हैंडसम लग रहे थे. एक दिन पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर टाइगर और अनन्या पांडे को देहरादून के लिए निकलते हुए देखा गया.
देहरादून पहुंचते ही बारिश के बीच टाइगर, अनन्या पांडे और तारा ने एक गाने की शूटिंग के लिए रिहर्सल की. यकीनन इस गाने में भी स्टार्स का इंट्रोडक्शन सीक्वेंस शूट किया जा रहा है जैसे पहले पार्ट में आलिया, वरुण और सिद्धार्थ पर फिल्माया गया था. 21 अप्रैल तर देहरादून के फेमस स्कूल एफआरआई में शूटिंग होगी. इसका नाम भी वहीं सेंट टेरेसा ही रखा गया है जो पहले पार्ट में था. बागी 2 की सफलता के बाद से टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई हैं. हीरोपंती से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले टाइगर ने महज तीन फिल्मों में ही अपने आप को साबित कर दिखाया है. देहरादून के अलावा फिल्म की शूटिंग मसूरी और भट्टा गांव में भी होगी.
साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की सजा के बाद कैंसल की बागी 2 की सक्सेस पार्टी, पहुंचे जोधपुर
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…