Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: टाइगर श्रॉफ ने माइकल जैक्सन की जयंती पर उनके आइकॉनिक डांस मूव्स कर दिया ट्रिब्यूट

Video: टाइगर श्रॉफ ने माइकल जैक्सन की जयंती पर उनके आइकॉनिक डांस मूव्स कर दिया ट्रिब्यूट

पॉप सेंसेशन माइकल जैक्सन की जयंती पर उनके सबसे बड़े फैन एक्टर टाइगर श्रॉफ ने उन्हें डांसिग ट्रिब्यूट दी है. लेजेंडरी माइकल जैक्सन को उनके बर्थडे पर विश करते हुए टाइगर श्रॉफ उन्हीं के गेटअप में उन्हें अपने शानदार डांस के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे है. माइकल जैक्सन का डांस पूरी दुनिया में फेमस है जिनके स्टेप हर कोई फॉलो करना चाहता है. लेकिन कुछ ही ऐसा कर पाते है.

Advertisement
tiger shroff pays tribute to michael jackson on his birthday through dancing
  • August 29, 2018 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बेस्ट डांसर में से एक एक्टर टाइगर श्रॉफ डांस सेंसेशन माइकल जैक्सन को अपना गुरु मानते है. माइकल जैक्सन की जयंती पर टाइगर ने अपने आइडल को डांस के जरिए श्रद्धांजलि दी है. बेहतरीन मूव्स तो पहले ही उनके फैंस देख चुके है. अब माइकल जैक्सन के ही भेस में ढले ब्लू शर्ट और व्हाइट कोट पैंट और सिर पर काली टोपी लगाए टाइगर श्रॉफ को पहचान पाना मुश्किल है.

टाइगर के शानदार डांस स्टेप्स को देख आप भी कहेंगे टाइगर के अंदर माइकल जैक्सन की आत्मा घुस गई है. अपने डांस के लिए पहले से ही टाइगर फेमस है, अब अपने गुरु और डांस आइडल माइकल जैक्सन के बर्थडे पर टाइगर ने उन्हें दमदार गिफ्ट दिया है. मिनटों पहले अपलोड किए टाइगर के इस वीडियो को अब तक 191,874 से ज्यादा फैंस देख और लाइक कर चुके है.

टाइगर को यू नाचते देख उनके फैन भी कहेंगे फैन हो तो ऐसा. फिलहाल टाइगर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग पूरी कर रहे है. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगी. इसके अलावा ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के साथ एक्शन फिल्म के लिए भी टाइगर शूट करेंगे. हाल ही में टाइगर का म्यूजिक वीडियो रेडी टू मूव रिलीज हुआ, इस बार अकेले अपने डांस का जलवा दिखाते टाइगर एक के बाद एक डांस के जरिए ही सही अपने फॉलोअर्स की गिनती बढ़ा रहे है.

https://www.instagram.com/p/BnDd-kinZAo/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/BmQWGNeHcwJ/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

Ready to Move Song: शानदार डांस मूव्स के साथ टाइगर श्रॉफ का नया म्यूजिक वीडियो ‘रेडी टू मूव’ रिलीज

दिशा पटानी ने ब्लैक गाउन में अपनी हॉट और सेक्सी मदमस्त अदाओं से किया फैंस को बनाया दीवाना

Tags

Advertisement