बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के उभरते सितारों में अपनी खास पहचान बनाने वाल टाइगर श्रॉफ ने एक अनोखे अंदाज में ऋतिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बता दे कि टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो न प्यार है के सबसे फेमस सान्ग ‘एक पल का जीना’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो के कैप्शन में टाइगर लिखा है कि बचपन से जिनको देख के बढ़ा हुआ हूं आज उनका बर्थ डे है और मेरे आदर्श ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बहुत बधाई हो.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ ऋतिक की तरह इस गान पर नाच रहे है. वहीं अगर खबरों की माने तो टाइगर और ऋतिक बहुत जल्द एक फिल्म में एक साथ नजर में आने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल अक्टूबर महीने में सिनामघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा सू्त्रों के माने तो टाइगर से इस फिल्म के बारे में पूछा गया था. तो टाइगर ने कहा फिलहाल में मेरे पास इस फिल्म की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह मेरा सौभाग्य होगा कि मैं अपने आदर्श के साथ कोई फिल्म करूंगा. साथ ही वह मेरे लिए फैनबॉय मोमेंट होगा जो फिल्म की शूटिंग के दौरान और उसके बाद भी रहेगा.
आपको बता दे कि टाइगर खुद बॉलीवुड का काफी बड़ा नाम बन चुके हैं, ऐसे में उनका ऋतिक के लिए इस तरह का सम्मान वाकई काबिले तारीफ है. इसके साथ ही टाइगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और फैंस इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…