Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Shroff on Hrithik Roshan Birthday: टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन को अनोखे अंदाज में बर्थ डे विश करते हुए शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

Tiger Shroff on Hrithik Roshan Birthday: टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन को अनोखे अंदाज में बर्थ डे विश करते हुए शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

Tiger Shroff on Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो न प्यार है के सबसे फेमस सान्ग 'एक पल का जीना' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Tiger Shroff on Hrithik Roshan Birthday, Hrithik Roshan, Hrithik Roshan Birthday Bash, Hrithik Roshan Photo, Hrithik Roshan Children, Sussanne khan, Sussanne khan ex-wife, Sussnne khan hrithik roshan, Hrithik Roshan news, Hrithik Roshan Pics, Hrithik Roshan Updates, Bollywood news, bollywood gossip, entertainment, bollywood fashion, celebrity news, bollywood affairs, bollywood events, bollywood Celebrities, bollywood actors, Baaghi 3 star Tiger Shroff shared special video, ek pal jeena song, kaho na pyar hai
  • January 10, 2019 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के उभरते सितारों में अपनी खास पहचान बनाने वाल टाइगर श्रॉफ ने एक अनोखे अंदाज में ऋतिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बता दे कि टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो न प्यार है के सबसे फेमस सान्ग ‘एक पल का जीना’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो के कैप्शन में  टाइगर लिखा है कि बचपन से जिनको देख के बढ़ा हुआ हूं आज उनका बर्थ डे है और मेरे आदर्श ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बहुत बधाई हो.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ ऋतिक की तरह इस गान पर नाच रहे है. वहीं अगर खबरों की माने तो टाइगर और ऋतिक बहुत जल्द एक फिल्म में एक साथ नजर में आने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल अक्टूबर महीने में सिनामघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा सू्त्रों के माने तो टाइगर से इस फिल्म के बारे में पूछा गया था. तो टाइगर ने कहा फिलहाल में मेरे पास इस फिल्म की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह मेरा सौभाग्य होगा कि मैं अपने आदर्श के साथ कोई फिल्म करूंगा. साथ ही वह मेरे लिए फैनबॉय मोमेंट होगा जो फिल्म की शूटिंग के दौरान और उसके बाद भी रहेगा.

https://www.instagram.com/p/Bscc9wrnnQz/

https://www.instagram.com/p/BnMLPqOHGgX/

https://www.instagram.com/p/Bmk5upHHEJ5/

https://www.instagram.com/p/Bp1Z4AQns8D/

आपको बता दे कि टाइगर खुद बॉलीवुड का काफी बड़ा नाम बन चुके हैं, ऐसे में उनका ऋतिक के लिए इस तरह का सम्मान वाकई काबिले तारीफ है.  इसके साथ ही  टाइगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और फैंस इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BQIXjcHhF1B/

Happy Birthday Hritik Roshan: इस खूबसूरत फोटो के साथ एक्स वाइफ सुजैन ने ऋतिक रोशन को दी जन्मदिन की बधाई

Rakesh Roshan Diagnosed with Cancer: कृष सीरीज के डायरेक्टर राकेश रोशन को कैंसर, ऋतिक रोशन ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

 

Tags

Advertisement