Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Shroff On Disha Patani: कॉफी विद करण में दिशा पटानी संग अफेयर की खबरों पर खुलकर बोले टाइगर श्रॉफ

Tiger Shroff On Disha Patani: कॉफी विद करण में दिशा पटानी संग अफेयर की खबरों पर खुलकर बोले टाइगर श्रॉफ

Tiger Shroff On Disha Patani: कॉफी विद करण में दिशा पटानी संग अफेयर की खबरों पर खुलकर बोलते हुए टाइगर श्रॉफ ने कहा की वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दुसरे की कंपनी को काफी एंजॉय करते हैं . इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ अटलबाजी जरुरी भी है. बता दें कि इनके साथ करण के शो पर अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी मौजूद रही.

Advertisement
Tiger Shroff On Disha Patani
  • March 5, 2019 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉफी विद करण सीजन 6 के सेट पर पहुंचे टाइगर श्रॉफ ने अपनी कथित गर्ल फ्रेंड दिशा पटानी को लेकर पुछे गए प्रश्न पर काफी शानदार जवाब दिया. टाइगर ने कहा कि कुछ अटलबाजी जरुरी हैं. दरअसल करण जौहर ने इनके टाइगर से दिशा को लेकर प्रश्न किए थे. इसी दौरान उन्होंने खुलकर कहा कि वह दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसी माइंडिडे लोग एक दुसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं ठीक वैसे ही वह एक दुसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं.

टाइगर श्रॉफ आम तौर पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ नजर आते रहते हैं. ये दोनों अक्सर एक दुसरे के साथ अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. यही थोड़े दिन पहले दिशा एक्टर टाइगर के बर्थडे पर भी उनके साथ नजर आई थी. फिल्म बागी-2 में भी ये दोनों एक साथ नजर आ चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BmH9yOXno55/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Brje-XHna7G/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Buk6WC9j4Gp/

https://www.instagram.com/p/BuiyPprD-uV/

https://www.instagram.com/p/BulQRQ9nWcs/

टाइगर श्रॉफ के की अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ दा ईयर-2 है. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह कॉफी विद करण सीजन 6 पर पहुंचे थे. इस फिल्म के अलावा टाइगर फिल्म बागी-3 में भी नजर आएंगे.वही दिशा की बात की जाए तो इन्होंने फिल्स एम एस धोनी से काफी लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड की फिल्म बागी में काम का किया हुआ है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ये कपल काफी एक्टिव रहता है.

Vidyut Jammwal Junglee Trailer Poster: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर

VK Singh On Air Strike: बीजेपी चीफ अमित शाह के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह- एयर स्ट्राइक में 250 की मौत आंकड़ा नहीं, सिर्फ अनुमान

Tags

Advertisement