Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बागी 2 के एक्टर टाइगर श्रॉफ की बॉडी देख प्रिया प्रकाश वारियर की तरह दिशा पटानी ने मटकाई अपनी आंखें

बागी 2 के एक्टर टाइगर श्रॉफ की बॉडी देख प्रिया प्रकाश वारियर की तरह दिशा पटानी ने मटकाई अपनी आंखें

नेशलन क्रश प्रिया प्रकाश वारियर की आंख मटकाने पर लाखों फैंस उनके दीवाने हो गए थे. लेकिन अब प्रिया प्रकाश को टक्कर देने आ गई हैं बॉलीवुड की हॉट और फिट एक्ट्रेस दिशा पटानी. टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर दिशा पटानी अपनी फिल्म मुंडेया गाने की धुन पर अपनी आंखें मटका रही हैं, तो उनका साथ दे रहे है ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉप जो अपने मसल्स हिला रहे है.

Advertisement
  • March 5, 2018 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी बॉलीवुड के फिट और हॉट कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों ही जल्द फिल्म बागी 2 में नजर आने वाले हैं. कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके टाइगर और दिशा पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आएंगे. दो दिन पहले ही फिल्म बागी 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और टाइगर श्रॉफ का भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है. साथ ही फिल्म का पहला गाना मंडेया भी रिलीज हो चुका हैं जिसमें दिशा और टाइगर की डांस कमेस्ट्री लाजवाब है. 

टाइगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टाइगर अपने बाइसेप्स हिलाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके साथ वीडियो में दिशा पटानी अपनी एक आंख मटका रही हैं. लगता है दिशा नेशनल क्रश बन चुकी प्रिया प्रकाश वॉरियर को कड़ी टक्कर देना चाहती है. बता दें, मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का वैलेंटाइन डे वीक पर उनकी फिल्म का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी आंखे मटका कर अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आईं थी. उनकी इस अदाओं ने लाखों-करोड़ो को अपना दीवाना बना लिया था जिसके बाद वो रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. 

अब दिशा पटानी भी टाइगर के साथ मिलकर अपनी आंखें मटका रही हैं. बता दें बागी 2 को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म एक एक्शन और रोमांटिक बेस्ट फिल्म है. बता दें फिल्म बागी 2 अभी रिलीज भी नहीं हुई उससे पहले ही बागी फ्रेंचाइजी की बागी 3 का ऐलान भी हो चुका है. साजिद के फेवरेट स्टार कास्ट में से एक टाइगर बागी 3 में भी नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ के अलावा मनोज बायपेयी, रणदीप हु़डा और प्रतीक बब्बर जैसी सुपरस्टार भी हैं. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bf8Hde0lWyw/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

बागी 2 का मुंडिया गाना रिलीज, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का जबरदस्त डांस देख थिरक उठेंगे आपके कदम

Baaghi 2 trailer: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बागी 2 का ट्रेलर रिलीज, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

बागी 2 के रिलीज होने से पहले हुआ बागी 3 का ऐलान, एक बार फिर बरकरार रहेगा टाइगर श्रॉफ का जलवा

Tags

Advertisement