टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अभी तक फिल्म 50 करोड़ के पार जा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 200 करोड़ रुपये तक की कमाई आसानी से कर लेगी. बागी 2 के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रखा है.
मुंबई. बीते शुक्रवार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 रिलीज हुई. इस फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. दरअसल फिल्म की शुरुआत में जीप के आगे एक युवक को बांध कर ले जाता दिखाया गया है. ये सीन ठीक उसी तरह था जैसे पिछले साल कश्मीर में हुई एक घटना. दरअसल बीते साल जम्मू-कश्मीर में जवानों पर स्थानीय नागरिकों ने पत्थरबाजी की थी, 9 अप्रैल 2017 को 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर लीतुल गोगोई ने भी ऐसा ही कदम उठाया था. उन्होंने भी सेना की जीप पर एक कश्मीरी युवक को बांधकर पूरे इलाके में घुमाया था. मेजर के इस फैसले की कड़ी निंदा भी हुई थी तो कुछ लोगों ने इस कदम की प्रशंसा भी की थी.
ठीक इसी तरह बागी फिल्म के एक दृश्य की तुलना उस घटना से कर फिल्म की आलोचना की जा रही है. फिल्म बागी 2 के उस दृश्य की कुछ लोगों ने प्रशंसा की तो कुछ लोगों ने मानव अधिकारों का हनन करार दिया. फिल्म में रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रोनी (टाइगर श्रॉफ) कमांडो होते हैं. जो अपनी जीप के आगे मानव ढाल के रूप में एक व्यक्ति को बांध देते है, जिससे उनकी जीप पर पत्थरबाजी न हो सकें. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
सोशल मीडिया पर मानव ढाल की सांकेतिक फोटो वाली टीशर्ट के समर्थन में भी ट्वीट्स किए गए. एक यूजर ने लिखा, ‘वो पत्थर भी फेंके तो चर्चा नहीं होती, हम टीशर्ट भी बना दें तो हो जाते है बदनाम’. एक शख्स ने इस मुद्दे पर छिड़ी बहस में एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि ये वो वीडियो है जब फिल्मों में पहली बार ऐसा सीन दर्शाया गया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिथुन जीप चला रहे हैं और जीप के आगे एक शख्स को बांधा हुआ है.
Wow, Wow and Wow!!!
Watching Baaghi 2 and entry of Tiger shoroff took my heart away..
U know why?
Its because he is a soldier in the movie & act of Major Gogoi is made his 1st scene.
For all libtards, I wil send burnol, watch the movie.. 🤣🤣yeeeeyyyyy!!! pic.twitter.com/PVa6e7ppD5
— Burnol waali (@burnolwali) April 1, 2018
Tribute to our Men in Uniform who watch our backs whether the JNU LIBTARDS like it or not!
Kudos to #Baaghi2 & @khan_ahmedasas for emulating the feat of Major Gogoi.
Thanks @TajinderBagga @TShirtBhaiya for making this available. #IndianArmy #JammuAndKashmir#TukdeTukdeGang pic.twitter.com/4hky3xZaIf
— Vagisha (@vagishasoni) April 1, 2018
This was the first….. pic.twitter.com/iYuCxu1LBc
— 🚩जय हिंद 🇮🇳 (@Chandorkar) March 31, 2018
वो पत्थर भी फेके तो चर्चा नही होती, हम टीशर्ट भी बना दे तो हो जाते है बदनाम pic.twitter.com/CIxUnN3URG
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) March 31, 2018
BJP प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने जेएनयू छात्रों को बांटी विवादित मेजर गोगोई टीशर्ट
अक्टूबरके लिए वरुण धवन ने की है जमकर मेहनत, मच्छर मारने से लेकर टॉयलेट तक किया साफ