बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी थी, जिसके बाद ये कहने की कोई जरूरत नहीं है कि फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने कितना पसंद किया था. यहां तक कि फिल्म के प्रनोशन के दौरान टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे. इतनी अच्छे दोस्त की जब भी लोग लंच या डिनर के लिए जाया करते थे तब टाइगर श्रॉफ अपने गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को भी बुलाया करते थे. हाल ही में इंस्टग्राम पर टाइगर श्रॉफ ने Ask Me Anything के सेशन की शुरुआत की.
इस सेशन में उनका कोई भी फैन उनसे कुछ भी पूछ सकता है और वो उसका जवाब अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिख कर देंगे. जहां उनके कई सारे फैंस ने उनसे कई तरह के अलग-अलग सवाल किए, जिसमें एक फैन ने उनसे बड़ा ही दिलचस्प सवाल पूछा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है ? जिसका जवाब देते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा I Like ‘Woh’, जिसका साफ मतलब है अनन्या पांडे. जी हां, क्योंकि अनन्या पांडे जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म पति, पत्नी और वो में नजर आने वाली हैं.
इसके बाद अनन्या पांडे ने भी टाइगर श्रॉफ के इस जवाब पर अपनी मुहर लगाते हुए उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और साथ में लिखा Major Missing टाइगर श्रॉफ. इसके अलावा टाइगर से यह भी पूछा गया था कि वह दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं या नहीं, जिसका जवाब देते हुए टाइगर ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा मेरी औकात नहीं है, भाई. ये बात हर कोई जानता है कि काफी लंबे समय से ही टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अपने रिश्तों को लेकर चर्चओं में बनी रहते हैं.
अगर टाइगर श्रॉफ के काम की बात की जाए तो, टाइगर जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा टाइगर बागी 3 की शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. वहीं अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म पति, पत्नी और वो में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…