Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बागी 2’ का मुंडिया गाना रिलीज, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का जबरदस्त डांस देख थिरक उठेंगे आपके कदम

‘बागी 2’ का मुंडिया गाना रिलीज, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का जबरदस्त डांस देख थिरक उठेंगे आपके कदम

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का फर्स्ट सॉन्ग 'मुंडिया' रिलीज हो गया है. फिल्म के इस पहले गाने में टाइगर और दिशा की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को पलक मुच्छल और नवराज हंस ने गाया है. फिल्म बागी 2, 30 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Mundiyan Tiger Shroff
  • March 1, 2018 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. बागी-2 का सॉन्ग ‘मुंडिया’ को सबसे पहले दिशा पटानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिलीज किया. इस गाने में दर्शकों को दिशा और टाइगर की कमेस्ट्री देखने को मिलगी. खास बात ये है कि गाने में टाइगर का डांस का लाजवाब है. बताया जा रहा है कि शादी के सीजन में ये गाना लोगों को खूब पसंद आने वाला है. बता दें बागी 2 को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म एक एक्शन और रोमांटिक बेस्ट फिल्म है.

बागी 2 के मुंडिया को पलक मुच्छल और नवराज हंस ने गाया है. जबकि इस गाने के बोल गिनी दिवान ने लिखे हैं. फिल्म का गाना दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है. मुंडिया गाने में संगीत टी सीरिज ने दिया है. बता दें इस गाने के बारे में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने कहा था कि यह पंजाबी सॉन्ग सभी सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग का बाप है. इसलिए फिल्म में इस गाने को लिया गया है.

बता दें बागी 2 के रिलीज होने से पहले ही बागी 3 का ऐलान भी हो चुका है. इस फिल्म की फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ होंगे. हालांकि बागी 3 की हीरोइन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. बागी 2 30 मार्च को रिलीज होगी. हाल में ही फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया था. फिल्ममेकर्स ने ट्रेलर को भी काफी जोश और तैयारियों के साथ रिलीज किया गया था.

गरम मसाला 2 से फिर एक बार कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम !

प्रिया प्रकाश वारियर ने करण जौहर की फिल्म के इस गाने से दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

Let it Wag: घायल जानवरों के देखभाल और सुरक्षा का एक बेहतरीन साथी

Tags

Advertisement