Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Shroff Alia Bhatt SOTY 2 HookUp Song Poster: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के हुक अप सॉन्ग के नए पोस्टर में टाइगर ऑफ – आलिया भट्ट की हॉट कैमिस्ट्री ने बढ़ाई फैन्स की उत्सुकता

Tiger Shroff Alia Bhatt SOTY 2 HookUp Song Poster: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के हुक अप सॉन्ग के नए पोस्टर में टाइगर ऑफ – आलिया भट्ट की हॉट कैमिस्ट्री ने बढ़ाई फैन्स की उत्सुकता

Tiger Shroff Alia Bhatt SOTY 2 HookUp Song Poster: फिल्म स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2 के हुक अप सॉन्ग से टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट का नया हॉट लुक सामने आया है. फिल्म की हुक अप फुल सॉन्ग वीडियो मंगलवार को जारी किया जाएगा. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुताऱिया की फिल्म 10 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
Tiger Shroff Alia Bhatt hot camistry in Student of the year 2 HookUp Song poster break the internet
  • April 28, 2019 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट का गाना हुक अप मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले मेकर्स स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 हुक अप सॉन्ग से टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट के नए-नए लुक जारी कर रहे हैं. हुक अप गाने से टाइगर और आलिया का नया हॉट लुक जारी किया गया है. इसके साथ ही गाने की रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2  अगले महीने यानि 10 मई को रिलीज होने जा रही है.

करण जौहर की अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की लव ट्राइंगल कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. वहीं फिल्म के नए गाने के फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने हुक अप को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इससे पहले करण जौहर ने सोशल मीडिय पर हुक अप गाने का टीजर भी जारी किया है.

हुक अप गाने के नए पोस्टर में आलिया भट्ट का सेक्सी लुक देखने को मिल रहा हैं. वहीं टाइगर काफी कूल लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म के हुक सॉन्ग पोस्टर में आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ की रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही हैं. इन पोस्टर को देखने के बाद गाने को लेकर फैन्स की बेसब्री और भी बढ़ गई है. वहीं इससे पहले गाने के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. फिल्म का पूरा गाना मंगलवार को रिलीज होगा. बता दें कि आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर की लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इससे पहले भी आलिया भट्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के स्टार का मनोबल बढ़ा चुकी है. ऐसे में फिल्म उनका और टाइगर का गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा देगा.

Tiger Shroff Alia Bhatt SOTY 2 HookUp Song Teaser: स्टूडेंट ऑफ का ईयर 2 के हुक अप गाने का टीजर रिलीज, आलिया भट्ट संग टाइगर श्रॉफ की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

Tiger Shroff SOTY 2 Hook Up Song First Look: आलिया भट्ट के सेक्सी लुक के बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के हुक अप गाने से सामने आया टाइगर श्रॉफ का डैशिंग लुक, लड़कियों दिल थाम लो

Tags

Advertisement