Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर श्रॉफ के इस खतरनाक स्टंट को देख रह जाएंगे दंग

टाइगर श्रॉफ के इस खतरनाक स्टंट को देख रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड के स्टंट मैन टाइगर श्रॉफ अपने स्टंट मूव के लिए जाने जाते हैं. अपनी हर फिल्म में उन के मूव देखने लायक होते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिस में उन के मूव बहुत खतरनाक दिख रहे हैं.

Advertisement
  • September 13, 2018 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अपने वीडियो और डांस की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने वीडियो शेयर किया है जिस में वो खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. वीडियों में उन्होंने काफी लंबी छलांग लगाई हैं जैसे की टाइगर लगाता है.

टाइगर श्रॉफ को उन के फैस उन के एक्शन, स्टंट और डांस के लिए पसंद करते हैं. उन के स्टंट जितना आसान दिखाई देता है उतना आसान नहीं होता हैं टाइगर के साथ उन के ट्रेनर भी साथ में होते हैं.

जल्द ही वो करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में दिखाई देगें. उन के साथ नए एक्ट्रेस दिखाई देगी तारा सुतारिया और अन्नया पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म 2019 में रिलीज होगी. टाइगर फिल्म ‘रैम्बो’ के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं और वो ऋतिक के साथ उन्होंने अभी फिल्म साइन की है पर नाम अभी तक जारी नहीं हुआ हैं. इसे पहले टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बागी 2’ में दिखाई दिये थे और फिल्म ने शानदार कमाई की है. फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी भी लीड रोल में थी. दोनों का अफेयर भी चर्चा में बना था. दोनों कई बार साथ में घूमते नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/Bnn7HCin-VK/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/BngRRZnny4x/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/BnOX-3-nDz-/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/BnIeLXFny8h/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/BnDd-kinZAo/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/Bm5F0oJnOD3/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज से पहले इंस्टाग्राम पर अनन्या पांडे के हुए 5 लाख फॉलोवर्स, ऐसे किया फैंस का शुक्रिया

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की डांस रिहर्सल के बाद टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे का स्पोर्टी लुक में दिखा कूल अंदाज

 

Tags

Advertisement