नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। एक बार […]
नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। एक बार फिर दर्शक दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
सलमान ने एक कार्यक्रम में अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प बातचीत भी की। सलमान खान के साथ इस दौरान कैटरीना कैफ भी मौजूद रहीं। कटरीना कैफ ने फैंस से बातचीत करते हुए कहा कि वह सिर्फ फैंस का मनोरंजन करना चाहती हैं। इसके बाद जैसे ही फिल्म के कलाकारों को ‘टाइगर 3’ का पहला शो सुबह 6 बजे होने की जानकारी दी, इस पर सलमान ने हंसते हुए कहा कि वह मिस कर देंगे। सलमान खान ने कहा, ‘6 बजे तो ठीक है, लेकिन सात बजे के बाद ना फ्लाइट पकड़ी जाती है ना फिल्म।’
वहीं, इस दौरान कुछ बच्चे मंच पर पहुंच गए और फिल्म के पहले गाने ले के प्रभु का नाम पर डांस करने लगे। इस दौरान सलमान खान ने एक एनजीओ स्कूल के कुछ छात्रों से भी बातचीत की और तस्वीरें खिंचवाईं। सलमान ने तस्वीरें खिंचवाते समय टाइगर स्कार्फ भी पहना हुआ था। वहीं, कटरीना ने मदुरै में अपनी मां के स्कूल के बारे में भी बताया।
यह भी पढ़ें – http://Pooja Bhatt: पूजा भट्ट ने आलिया की सफलता का राज खोला, बोलीं- ‘पिता की इन आदतों…