मुंबई: सलमान खान और रेवती की फिल्म ‘लव’ को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं। फिल्म के गाने आज भी दर्शकों को अच्छे से याद है। इन दिनों ने सिनेमा में वो जादू बिखेरा, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। फिल्म का गाना ‘साथिया तूने क्या किया’ आज भी रोमांटिक सॉन्ग्स की लिस्ट में टॉप पर शामिल है। हालांकि, इस फिल्म के बाद दोनों साथ में कभी नजर नहीं आए। लेकिन 30 साल बाद यह जोड़ी फिर से अपना जादू दिखाने आ रही है।
इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में हैं। हर कोई सलमान की फिल्म का इंतजार कर रहा है। अब सलमान अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर हाजिर हो गए हैं।टाइगर-3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर वाली हैं। इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान हाशमी मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं और सलमान खान के साथ जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करते हुए भी दिखाई देंगे। वहीं इस फिल्म में एक और कलाकार का नाम जुड़ गया है। इस नाम की घोषणा खुद सलमान खान ने की।
टाइगर-3 में एक और एक्टर की एंट्री होने वाली है ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की कोस्टार हैं। सलमान खान ने बिग बॉस के एपिसोड में इस बात का जिक्र किया। आपको बता दें, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘लव’ की एक्ट्रेस रेवती है। आपको बता दें, दोनों करीब 30 साल बाद सिनेमाघरों में साथ नजर आएंगे।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वे ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं। बात करें फिल्म की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…