• होम
  • मनोरंजन
  • Tiger-3 Movie Review: फैंस की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई सलमान की फिल्म टाइगर-3, थके दिखे भाईजान

Tiger-3 Movie Review: फैंस की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई सलमान की फिल्म टाइगर-3, थके दिखे भाईजान

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 रिलीज हो चुकी है। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म काफी समय से चर्चा में थी। फिल्म को लेकर सलमान के फैंस का क्रेज देखने को मिला। फैंस थिएटर्स के अलावा सलमान के घर के सामने भी खुशी से नाचते नजर आए। […]

Tiger-3 Movie Review: फैंस की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई सलमान की फिल्म टाइगर-3, थके दिखे भाईजान
inkhbar News
  • November 12, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 रिलीज हो चुकी है। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म काफी समय से चर्चा में थी। फिल्म को लेकर सलमान के फैंस का क्रेज देखने को मिला। फैंस थिएटर्स के अलावा सलमान के घर के सामने भी खुशी से नाचते नजर आए।

कुछ लोगों को फिल्म बेहद पसंद आई है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में सिर्फ डायलॉगबाजी है और स्क्रीनप्ले तो बेहद खराब है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सलमान फिल्म में कुछ थके हुए से लग रहे हैं। इसमें उनकी सीरीज की बाकी की दो फिल्मों जैसी एनर्जा नहीं थी। हालांकि, फिल्म में शाहरुख के केमियो की खूब तारीफें की जा रही हैं। इसमें ऋतिक रोशन के केमियो ने भी फैंस को इंप्रेस कर दिया।

 

फिल्म में क्या अच्छा, क्या बेकार? (Tiger-3 Review)

भले ही दर्शकों को ‘टाइगर 3’ की कहानी कुछ खास नहीं पसंद आई, लेकिन एक्शन ने सभी को इंप्रेस कर दिया। लोग ‘टाइगर 3’ में एक्शन सीक्वेंस की तुलना हॉलीवुड से कर रहे हैं। फिल्म में सलमान के हर एक एक्शन सीन को काफी पसंद किया जा रहा है।

हालांकि फिल्म के सींस काफी बचकाने लगे। कहानी भी ज्यादा इंप्रेसिव नहीं थी। फैंस का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी बेकार था, लेकिन दूसरे हाफ ने कहानी को पूरी तरह से डूबने से बचा लिया। एक्टर्स की एक्टिंग भी दमदार रही, पर माना जा रहा कि फिल्म में उनका सही तरह से उपयोग नहीं किया गया है। इस कारण दर्शक फिल्म के पात्रों से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद इन पांच राशियों को रोशन करेग

फिल्म देखने लायक है या नहीं?

मुवी के रिव्यूज (Tiger-3 Review) देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि टाइगर-3 वन टाइम वाच है। अगर आप सलमान के फैन हैं तो फिल्म को एक मौका दे सकते हैं।